बिजनेस

ICICI Bank : इस बड़े प्राइवेट बैंक ने Credit Card के नियमों में किया बदलाव का ऐलान, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानें डिटेल्स

ICICI Bank Credit Card Rules Change नए साल के आगाज के साथ-साथ कई फाइनेंशियल नियम में बदलाव हुआ है। वहीं, आने वाले दिनों में कुछ बदलाव होने वाले हैं। इसी क्रम में देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। ये बदलाव 15 जनवरी 2026 से लागू होने वाले है। इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स, ट्रांजैक्शन फीस और अन्य सुविधाओं से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट ऑफर्स के लिए नया नियम

ICICI Bank ने बुकमयशो (BookMyShow) पर मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए खर्च की सीमा तय कर दी है। इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको पिछले तिमाही में कम से कम से कम 25,000 रुपये खर्च करने होंगे।

एमेरल्ड मेटल कार्ड और एड-ऑन कार्ड के बदले नियम
इसके साथ ही बैंक ने ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card में भी बदलाव किया है। अब कार्डहोल्डर्स को रिटेल ट्रांजैक्शन पर हर 200 रुपये के खर्च पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे। लेकिन सरकारी सेवाओं, फ्यूल, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट, रेंट, टैक्स पेमेंट और थर्ड-पार्टी वॉलेट लोड जैसे खर्चों पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। इसके अलावा, अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए एड-ऑन कार्ड लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 15 जनवरी 2026 के बाद जारी होने वाले नए एड-ऑन कार्ड के लिए आपको 3,500 रुपये की वन-टाइम फीस भरनी पड़ेगी।

 

गेमिंग और वॉलेट ट्रांजैक्शन हुआ महंगा

 

निजी बैंक ने ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट ट्रांजैक्शन को भी महंगा कर दिया है। अब Dream11, रम्मी कल्चर और MPL जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर 2% की एक्स्ट्रा फीस चार्ज करेगा। इसके साथ ही, अगर आप अमेजन पे, Paytm जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में 5,000 रुपये या उससे ज्यादा की रकम लोड करते हैं, तो आपको 1% ट्रांजैक्शन फीस देना होगा। वहीं, अगर आप बैंक की ब्रांच में जाकर कैश के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं, तो अब आपको प्रति ट्रांजैक्शन 100 रुपये के बदले 150 रुपये चार्ज देना होगा।

ICICI Bank Credit Card Rules Changeइसके साथ ही ICICI Bank ने विदेश यात्रा या इंटरनेशनल वेबसाइट्स के जरिए शॉपिंग पर डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन फीस में भी बदलाव किया है। बैंक ने अलग-अलग कार्ड्स के लिए अलग-अलग दरें तय किए हैं। टाइम्स ब्लैक कार्ड के लिए यह फीस 1.49% होगी, जबकि एमेरल्ड सीरीज के ज्यादातर कार्ड्स के लिए 2% तय की गई है। वहीं, मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) ट्रेवल कार्डहोल्डर्स के लिए यह सबसे कम 0.99% है, लेकिन मेकमायट्रिप के सिग्नेचर और प्लेटिनम कार्डहोल्डर्स को सबसे अधिक 3.50% की फीस देनी होगी। अमेज पे ICICI कार्ड पर यह रेट 1.99% सेट की गई है।

Related Articles

Back to top button