Himachal Pradesh Bus Accident: भीषण सड़क हादसा; गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 12 लोगों की मौत

Himachal Pradesh Bus Accident हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भरी प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई हैं जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया।
हादसे में बस के परखच्चे उड़े
यह प्राइवेट बस शिमला से कुपवी के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि सिरमौर जिले के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में यह बस “जीत कोच” सड़क से नीचे खाई में लुढ़की है। हरिपुरधार बाजार से ठीक पहले यह बस खाई में गिरी है। बताया जा रहा है कि बस खचाखच भरी हुई थी। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके की तरफ भागी और मृतकों-घायलों को बस से निकाला।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
Himachal Pradesh Bus Accidentसिरमौर के SP निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा, “सिरमौर जिले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस के सड़क से नीचे गिरने से हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में 30-35 लोग सवार थे और जानकारी का इंतजार है। मैं मौके पर जा रहा हूं। पुलिस और दूसरी बचाव टीमें घायलों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।”



