Ration Card: राज्य सरकार का बड़ा तोहफा! त्योहारों पर हर परिवार को मिलेंगे 3000 रुपये

Ration Card राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। सरकार ने राज्य के लाखों राशन कार्ड धारकों को 3 हजार रुपए नकद सहायता देने का ऐलान किया है। पोंगल पर्व से पहले राज्य सरकार ने लाखों परिवारों को बड़ी राहत दी है।
जानें क्या है सरकार का उद्देश्य
दरअसल, तमिलनाडु सरकार यह ऐलान श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास शिविरों में रहने वाले परिवारों के लिए किया है। सरकार का उद्देश्य है कि लोग पारंपरिक तमिल फसल उत्सव पोंगल को पूरे उल्लास और सम्मान के साथ मना सकें। सरकार ने कहा कि पोंगल तमिल संस्कृति का गौरवशाली पर्व है। जिसे सदियों से तमिल समाज सूर्य, प्रकृति, पशुधन और किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाता आ रहा है। इस अवसर को खास बनाने के लिए सरकार सभी पात्र परिवारों को पोंगल उपहार सेट भी देगी।
कितना आएगा खर्च?
Ration Cardसरकार को पोंगल उपहार सेट और 3,000 रुपये की नकद सहायता पर 6,936 करोड़ रुपए से अधिक खर्च आएगा। इस संबंध में तमिलनाडु सरकार ने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं। सरकार ने कहा कि पोंगल पर्व से पहले सभी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से नकद सहायता, उपहार सेट और वस्त्र समय पर वितरित किए जाएं



