बिजनेस

HDFC Bank interest Rates: HDFC बैंक ने नए साल में ग्राहकों को दिया तोहफा, घटाई ब्याज दरें, होम लोन और कार लोन हुआ सस्ता

HDFC Bank interest Rates देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में कमी की है, जिससे इस व्यवस्था से जुड़े लोन लेने वालों को बड़ा फायदा होगा. बैंक ने चुनिंदा लोन टेन्योर पर एमसीएलआर दरों में 5 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) तक की कमी की है. बेसिस पॉइंट प्रतिशत बिंदु का सौवां हिस्सा होता है. एचडीएफसी की संशोधित एमसीएलआर दरें 7 जनवरी, 2026 से लागू हो हो गई हैं. इस बदलाव के बाद, एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर दरें अब लोन टेन्योर के आधार पर 8.25 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गई है.

 

 

एचडीएफसी ने किया एमसीएलआर दरों में बदलाव

ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दरों में 5 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है, जिससे ये 8.30 फीसदी से घटकर 8.25 फीसदी हो गई हैं, जबकि तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.35 फीसदी से घटकर 8.30 फीसदी हो गई है. छह महीने की एमसीएलआर दर 8.40 फीसदी पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक साल की ब्याज दर (एमसीएलआर) को भी 8.45 फीसदी से घटाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, दो वर्षीय और तीन वर्षीय एमसीएलआर क्रमशः 8.50 फीसदी और 8.55 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है.

 

ये भी पढ़ेंWEST Bengal Governer: इस राज्य के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

 

एक महीने में कितना आया बदलाव

अवधिएमसीएलआर (दिसंबर 2025)नया एमसीएलआर – 7 जनवरी 2026 से लागू
ओवरनाइट8.30%8.25%
एक महीना8.30%8.25%
तीन महीने8.35%8.30%
1 वर्ष8.45%8.40%
2 वर्ष8.50%8.50%
3 वर्ष8.55%8.55

 

एमसीएलआर क्या है?

फंड-आधारित उधार दर की सीमांत लागत या एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जो किसी वित्तीय संस्थान को किसी स्पेसिफिक लोन पर वसूलनी होती है. यह लोन पर ब्याज दर की न्यूनतम सीमा निर्धारित करता है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अन्यथा निर्दिष्ट किए जाने तक, यह दर सीमा उधारकर्ताओं के लिए अपरिवर्तनीय होती है. RBI ने 2016 में MCLR (माध्यमिक दर दर) की शुरुआत की थी. HDFC बैंक की वर्तमान आधार दर 8.90% है, जो 19 सितंबर, 2025 से प्रभावी है. वहीं दूसरी ओर 19 सितंबर, 2025 से प्रभावी, HDFC बैंक की बेंचमार्क PLR (BPLR) को संशोधित करके 17.40% प्रति वर्ष कर दिया गया है.

 

 

एचडीएफसी बैंक की एफडीए पर ब्याज दरें क्या हैं?

HDFC Bank interest Ratesएचडीएफसी बैंक आम नागरिकों को 2.75 फीसदी से 6.45 फीसदी तक और सीनियर सिटीजंस को 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3.25 फीसदी से 6.95 फीसदी तक की सावधि जमा पर ब्याज दरें प्रदान करता है. आम नागरिकों और सीनियर सिटीजंस के लिए उच्चतम ब्याज दरें क्रमशः 6.45 फीसदी और 6.95 फीसदी हैं, जो 18 महीने से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर लागू होती हैं. ये दरें 17 दिसंबर, 2025 से प्रभावी

Related Articles

Back to top button