बिजनेस

milk prices reduced: बढ़ती महंगाई से राहत, कम हुए दूध के दाम, यहां देखें नया रेट

milk prices reduced मध्य प्रदेश के रतलाम में आज से जनता को ₹60 प्रति किलो किलो के दाम से दूध मिलेगा। कलेक्टर मिशा सिंह के हस्तक्षेप के बाद दूध के दाम 62 रुपए से कम कर 60 रुपए किए गए हैं (milk prices reduced)। दरअसल एक हफ्ते पहले दूध उत्पादक और विक्रेताओं ने अपनी ही मर्जी से दूध के दाम 58 रुपए से सीधे चार रुपए बढाकर 62 रुपए कर दिए थे। ऐसे में जनता के विरोध और नाराजगी के बाद प्रशासन ने आज दुग्ध उत्पादकों और विक्रेताओं के साथ डेयरी संचालकों की बैठक बुलाई थी।

 

 

read more Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में तीन कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

 

milk prices reducedबैठक के बाद कलेक्टर ने फैसला लिया की दूध 62 नहीं बल्कि ₹60 प्रति किलो के दाम से बेचा जाएगा (milk prices reduced in ratlam)। और 4 महीने बाद बैठक कर फिर इस फैसले को रिव्यू किया जाएगा। दरअसल रतलाम में फैट के अनुसार नहीं बल्कि मावे के अनुसार दूध के दाम तय किए जाते हैं जो नियम के विरुद्ध है। ऐसे मे अगली बार फैट के अनुसार दूध के दाम तय करने का फैसला लिया गया है।

Related Articles

Back to top button