देश

ED Raids: कोलकाता में ED की रेड, जहां चल रही थी रेड बीच में पहुंच गई ममता बनर्जी… केंद्र पर लगाए कई गंभीर आरोप

ED Raids पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह IPAC (Indian Political Action Committee) के को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की।

ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

 

छापेमारी की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने लाव-लश्कर और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ प्रतीक जैन के आवास और फिर IPAC दफ्तर पहुंचीं। मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी बेहद आक्रामक नजर आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि ED का उद्देश्य जांच नहीं, बल्कि उनकी पार्टी के चुनावी दस्तावेजों को चुराना है।

ममता बनर्जी ने तीखा हमला करते हुए कहा, “क्या ED और अमित शाह का काम पार्टी की हार्ड डिस्क और कैंडिडेट लिस्ट इकट्ठा करना है? जो देश की रक्षा नहीं कर सकता और मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स ले जा रहे हैं। अगर मैं बीजेपी पार्टी ऑफिस पर रेड करूं तो क्या होगा? उसका रिजल्ट क्या होगा? मेरा हार्डडिस्क, फोन वो सब इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने हमारे IT सेल पर भी रेड की है।

 

read more Chhattisgarh latest news: राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, कोर्ट परिसर की तलाशी जारी

 

 

ED Raidsदफ्तर में मौजूद कुछ फाइलों को उठाकर ममता बनर्जी के काफिले की गाड़ी में रखा गया। सूत्रों के अनुसार, कई सारे फाइल और डॉक्यूमेंट साल्टलेक सेक्टर V में IPAC के दफ्तर से गाड़ी में उठाया गया है। गाड़ी को पुलिस ने प्रोटेक्शन देकर रखा है। अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन फाइलों के अंदर कौन जानकारी है, जिसे जल्दबाजी में कार के अंदर रखवाया गया।

Related Articles

Back to top button