Chhatisgarh top news: रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत! धरने पर बैठे परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप

Chhatisgarh top news रायपुर में सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट के तहत बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। मृतक, सुनील महानद, ने कथित रूप से शाम 6 बजे बड़ी गोल बैरक में फांसी लगा ली। इस घटना के बाद, उसके परिजन ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें प्रताड़ना और महत्वपूर्ण जानकारियों को छिपाने का आरोप शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, सुनील महानद बैरक नंबर 5 में बंद था। उसने फांसी लगाने के बाद जेल प्रशासन उसे तुरंत अस्पताल ले गया। वह जेल में पॉक्सो एक्ट के तहत विचाराधीन था। जबकि जेल प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की जिम्मेदारी ली है, परिजनों की चिंताएं इस घटना के पीछे की परिस्थितियों को लेकर गहरी हैं।
परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोपपरिजनों का कहना है कि सुनील को जेल में लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके अनुसार लगातार कैदी के साथ मारपीट होती थी और उसी प्रताड़ना के चलते उसकी मौत हुई है। परिजनों ने शिकायत की कि, जेल प्रशासन ने शाम 6 बजे हुई घटना की जानकारी देर रात तक नहीं दी और उससे पहले ही शव को मर्चुरी भेज दिया गया।
परिजन बोले ‘यह आत्महत्या नहीं, हत्या है’परिजनों का आरोप है कि सुनील ने खुद फांसी नहीं लगाई, बल्कि उसे मारकर लटका दिया गया है। उनका कहना है कि चोटों के निशान और परिस्थितियाँ आत्महत्या पर सवाल उठाते हैं। जिसपर परिवार ने कहा ‘उसने आत्महत्या नहीं की है, उसे किसी ने मारकर फांसी पर लटकाया है।’
शव को चोरीछिपे मर्चुरी भेजने का आरोपपरिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद जेल प्रशासन ने चुपचाप शव को मर्चुरी भेज दिया और परिवार को इसके बारे में कई घंटे बाद बताया। परिजनों के अनुसार, ‘आत्महत्या के बाद तुरंत पुलिस या परिवार को सूचना नहीं दी गई, पहले शव मर्चुरी भेज दिया गया।’
जेल के बाहर धरने पर बैठे परिजनघटना के विरोध में परिजन जेल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ दर्जनों स्थानीय लोग भी जुट गए हैं। परिजन हाथों में बैनर-पोस्टर लिए जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं। जिसपर उनकी मुख्य मांगें है कि-
सीबीआई जांच कराई जाए
जेलर को तुरंत सस्पेंड किया जाए
जेल में हुई प्रताड़ना की हो जांच
हत्यारोपियों पर मामला दर्ज किया जाए
परिजनों का कहना है कि, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे धरने से नहीं उठेंगे।
जेल की व्यवस्था पर उठे सवालकैदी की मौत और परिजनों के आरोपों के बाद सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी और कैदियों के साथ व्यवहार पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है।
Chhatisgarh top newsगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कियामामले की सूचना गंज थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, परंतु परिजनों ने इस जांच पर भी सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग रखी है।



