बिजनेस

Bank Holiday: 5 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

Bank Holiday 5 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में निजी और सरकारी सभी बैंक 5 दिन खुले रहेंगे। अगले हफ्ते कोई भी बैंक छुट्टी नहीं है, सिवाय शनिवार और रविवार के। यानी उस हफ्ते केवल दो छुट्टियां होंगी, जो वीकेंड की हैं।

 

5 जनवरी से 11 जनवरी तक बैंक छुट्टियां

RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 5 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में कोई भी त्योहार या क्षेत्रीय बैंक छुट्टी नहीं है। इसलिए इस पूरे हफ्ते बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे।

 

Read more Bank Of India Recruitment: बैंक ऑफ इंडिया ने इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

 

अगली बैंक छुट्टी कब है?

अगली बैंक छुट्टी 12 जनवरी को है। इस दिन स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे।

 

जनवरी महीने में बैंक छुट्टियां

जनवरी 2026 में कुल 16 बैंक छुट्टियां हैं, जिनमें से 4 छुट्टियां पहले ही बीत चुकी हैं। नीचे पूरी सूची दी गई है:

 

1 जनवरी – नए साल / गान-नगाई के कारण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में बैंक बंद

 

2 जनवरी – नए साल समारोह / मन्नम जयंती के कारण मिजोरम और केरल में छुट्टी

 

3 जनवरी – हज़रत अली जयंती के कारण उत्तर प्रदेश में बैंक बंद

 

12 जनवरी – स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में छुट्टी

 

14 जनवरी – मकर संक्रांति / माघ बिहू के कारण गुजरात, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम में छुट्टी

 

15 जनवरी – पोंगल / मकर संक्रांति के कारण तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और सिक्किम में छुट्टी

 

16 जनवरी – तमिलनाडु में थिरुवल्लुवर दिवस

 

17 जनवरी – तमिलनाडु में उझावर थिरुनाल

 

Bank Holiday23 जनवरी – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / सरस्वती पूजा आदि के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में छुट्टी

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस के कारण पूरे भारत में बैंक बंद

 

इसके अलावा, जनवरी में बाकी 6 छुट्टियां वीकेंड पर पड़ती हैं, यानी दूसरे और चौथे शनिवार तथा सभी रविवार

Related Articles

Back to top button