शिक्षा

JEE Advanced 2026 Schedule: जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल जारी, जानिए कब से कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

JEE Advanced 2026 Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रूड़की ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. IIT रूड़की की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए 23 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके तहत इंडियन स्टूडेंट्स 2 मई 2026 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 17 मई को जेईई एडवांस्ड 2026 का आयोजन होगा. इस बार IIT रूड़की जेईई एडवांस्ड 2026 का आयोजन कर रहा है. IIT रूड़की ने जेईई एडवांस्ड की एग्जाम तारीख के साथ ही IITs और NITs में एडमिशन के लिए होने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) 2026 की संभावित तारीख की जानकारी भी साझा की है.

 

आइए जानते हैं कि जेईई एडवांस्ड 2026 का शेड्यूल क्या है? कितने शिफ्टों में जेईई एडवांस्ड 2026 का आयोजन होगा? जानेंगे कि कौन जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है. कब जेईई एडवांस्ड की आंसर-की जारी होगी? साथ ही AAT 2026 शेड्यूल के बारे में भी जानेंगे.

 

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

जेईई एडवांस्ड का आयोजन IITs और NITs में एडमिशन के लिए किया जाता है. इसे इंजीनियरिंग में एडमिशन का मेन एग्जाम भी कहा जाता है. असल में जेईई मेन को प्रीलिम्स और जेईई एडवांस्ड मेन एग्जाम माना जाता है. इस बार 21 से 30 जनवरी जेईई मेन सेशन 1 और 2 से 9 अप्रैल तक जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन प्रस्तावित है. JEE Main 2026 के दोनों ही सेशन में B.E./B.Tech पेपर में टॉप 2,50,000 सफल कैंडिडेट्स (सभी कैटेगरी सहित) जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए jeeadv.ac.inपर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

 

read more Latest Cg News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की सौजन्य मुलाकात, ‘बस्तर पंडुम 2026’ में किया आमंत्रित

 

 

जेईई एडवांस्ड 2026 शेड्यूल

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए 2 मई रात 11.59 बजे तक कराया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन

जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए jeeadv.ac.in पर जाकर करना है रजिस्ट्रेशन

17 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगा जेईई एडवांस्ड 2026

JEE मेन 2026 में 2.5 लाख क्वालिफायर जेईई एडवांस्ड में हो सकेंगे शामिल

रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 मई, 2026 है.

विदेशी स्टूडेंट्स और OCI/PIO (F) कैंडिडेट्स के लिए 6 अप्रैल से डायरेक्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगा शुरू.

17 मई को दो शिफ्ट में जेईई एडवांस्ड

जेईई एडवांस्ड 2026 का आयोजन 17 मई को प्रस्तावित है. 17 मई को दो शिफ्ट में जेईई एडवांस्ड प्रस्तावित है. 17 मई सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जेईई एडवांस्ड पेपर 1 का आयोजन होगा. तो वहीं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पेपर 2 आयोजित किया जाएगा.

 

21 मई को जारी होगी आंसर-की, 1 जून को रिजल्ट

JEE Advanced 2026 ScheduleIIT रूड़की की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार 17 मई को जेईई एडवांस्ड आयोजित होगी. तो वहीं जेईई एडवांस्ड 2026 की आंसर-की 21 मई शाम 5 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. तो वहीं कैंडिडेट्स की प्रोविजनल आंसर-की 25 मई सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स इस प्रोविजनल आंसर-की को 25 मई से 26 मई शाम 5 बजे तक चुनौती दे सकते हैं. 1 जून को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button