खेल

Mustafizur Rahman: BCCI का बड़ा फैसला; KKR ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तिफजुर रहमान को IPL से किया बाहर

Mustafizur Rahman कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर उन्हें KKR से हटाने की मांग तेज हो रही थी। इसी बीच आज बीसीसीआई ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए शाहरुख खान की आईपीएल टीम KKR को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। बोर्ड के निर्देश के बाद KKR ने यह फैसला लिया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल (Indian Premier League) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था। यह फैसला बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और उससे जुड़े विरोध के बीच लिया गया।

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा था कि हाल के दिनों में सामने आए घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने KKR को यह निर्देश दिया है। उन्होंने साफ किया कि यदि फ्रेंचाइजी मुस्तफिजुर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है, तो BCCI इसकी अनुमति देगा

 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास में बांग्लादेश के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, उनके चयन के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इसका विरोध शुरू हो गया था।

 

 

read more America Attack Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया हमला; फाइटर प्लेन से गिराए कई बम…

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा बनी विवाद की वजह

Mustafizur Rahmanमुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल में खेलने का विरोध बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा से जुड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 14 दिनों में वहां तीन हिंदुओं की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी है और हिंसक घटनाओं में इजाफा हुआ है। इन्हीं घटनाओं को लेकर भारत में नाराजगी देखने को मिल रही है और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए जा रहे हैं

Related Articles

Back to top button