बिजनेस

PIB Fact Check: क्या मार्च से ATM में नहीं मिलेगा 500 रुपए का नोट? सरकार ने कर दिया खुलासा

PIB Fact Check 500 रुपए के नोट की इन दिनो सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा जा रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम में 500 रुपए के नोच मिलने बंद हो जाएंगे. अब आखिर क्यों ये बात उठ रही है. इसमें कितनी सच्चाई है और सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी ने इस पर क्या कुछ कहा है आइए पूरी डिटेल समझते हैं.

 

read more Today Cg News: राज्यपाल डेका को मुख्यमंत्री साय ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं

 

दरअसल सरकार ने बीते साल छोटे नोटों को बढ़ावा देने की बात कही थी. इस मामले पर बैंक्स को कहा गया था कि वो एटीएम में छोटे नोटों की संख्या बढाए जाएं. सरकार का कहना था कि बैंकों को 100, 200 रुपए जैसे छोटे नोटों की संख्या को एटीएम में बढ़ाना चाहिए. इसके बाद बैंकों में इसपर अमल भी किया. हालांकि इसका ये मतलब कतई नहीं था कि सरकार ने 500 रुपए के नोट को बंद करने की बात कही हो

क्या है हकीकत

अब सोशल मीडिया पर हो रहे इस दावे का सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. फैक्ट चेक में कहा है कि ये सब जो चल रहा है. पूरी तरह से निराधार है. सरकार की 500 रुपए के नोट को बंद करने की कोई योजना नहीं है. न ही इन नोटों को एटीएम से हटाने की बात कही गई है.

 

500 रुपए का नोट है लीगल टेंडर

PIB Fact Checkसरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB ने यह भी साफ किया कि 500 रुपये के नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं यानी इन नोटों का इस्तेमाल लेनदेन के लिए पहले की तरह पूरी तरह वैध है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही अप्रमाणित और भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें. किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले आधिकारिक सोर्स से उसकी पुष्टि जरूर करें. यह पहली बार नहीं है जब 500 रुपये के नोटों को लेकर ऐसी अफवाहें फैली हों. इससे पहले भी कई बार नोटबंदी या 500 रुपये के नोट बंद होने को लेकर दावे किए गए हैं, जिन्हें सरकार खारिज कर चुकी है. जून में भी PIB ने पर साफ किया था कि मार्च 2026 में कथित नोटबंदी से जुड़े दावे पूरी तरह झूठे हैं और यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button