बिजनेस

Vande Bharat Express Train: इस ट्रेन में बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना पड़ सकता है भारी, वसूला जाएगा दोगुना जुर्माना, जानिए पूरी डिटेल

Vande Bharat Express Train जोधपुर मंडल से संचालित होने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अब तक कुल 2100 यात्री बिना टिकट पकड़े गए हैं। उनसे कुल 40.39 लाख रुपए की वसूली की गई है, जिसमें 18.57 लाख रुपए जुर्माने की राशि शामिल है। रेलवे अधिनियम, 1989 के प्रावधानों के तहत यात्रा किराया सहित भारी जुर्माना वसूला जा रहा है, जो सामान्य ट्रेनों की तुलना में कहीं अधिक है।

 

वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा?

Vande Bharat Express Train: जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की प्रतिष्ठित प्रीमियम सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जिसमें बिना कन्फर्म टिकट, स्टैंडिंग, प्लेटफॉर्म टिकट अथवा अनारक्षित यात्रा की अनुमति नहीं है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है। त्रिपाठी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी दरवाजे स्वचालित हैं। प्लेटफॉर्म पर परिचितों/परिजनों को ट्रेन के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है। अनजाने में ट्रेन में रह जाने की स्थिति में भी इसे बिना टिकट यात्रा माना जाएगा, जिस पर जुर्माना लगेगा। त्रिपाठी ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल कन्फर्म टिकट होने पर ही वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करें।

 

read more Telangana maoist surrender: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 50 लाख के इनामी बर्सा देवा ने किया आत्मसमर्पण

 

 

वंदे भारत एक्सप्रेस” में बिना टिकट यात्रा पर क्या नियम हैं?

उत्तर: वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। बिना कन्फर्म टिकट, स्टैंडिंग या प्लेटफॉर्म टिकट यात्रा पूरी तरह गैरकानूनी है, और इस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है।

 

वंदे भारत एक्सप्रेस” में बिना टिकट पकड़े जाने पर कितना जुर्माना लगेगा?

उत्तर: जोधपुर-साबरमती ट्रेन में 855 रुपए तक और जोधपुर-दिल्ली कैंट ट्रेन में न्यूनतम 2385 रुपए तक जुर्माना लगाया जाता है।

 

वंदे भारत एक्सप्रेस” में यात्रियों से रेलवे ने क्या अपील की है?

Vande Bharat Express Train: रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे केवल कन्फर्म टिकट होने पर ही वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करें और प्लेटफॉर्म पर परिचितों या परिजनों को ट्रेन में प्रवेश न करने दें।

 

 

Related Articles

Back to top button