बिजनेस

Share market today: साल के आखिरी दिन में शेयर बाजार में तेजी! निफ्टी 26,000 के पार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 84,870 पर कारोबार कर रहा

Share market today साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को राहत भरी शुरुआत का तोहफा दिया। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार हरे निशान में खुले, जिससे साल के अंत में निवेशकों का भरोसा मजबूत नजर आया। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 236.85 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 84,911.93 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 79.50 अंक या 0.31 फीसदी चढ़कर 26,018.35 पर पहुंच गया। बाजार की चौड़ाई भी मजबूत रही, जहां करीब 1,455 शेयरों में तेजी, 743 में गिरावट और 158 शेयर बिना बदलाव के कारोबार करते दिखे। नए साल से ठीक पहले बाजार की यह तेजी इस बात का संकेत मानी जा रही है कि भारतीय इक्विटी में निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार है।

 

निफ्टी पर टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, मैक्स हेल्थकेयर, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इन शेयरों ने इंडेक्स को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में दबाव नजर आया, जिससे बाजार में हल्की उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।

 

Read more Almond milk health benefits: रोज दूध में मिलाकर पिएं बादाम, जानिए इसके 5 बड़े फायदे

 

कमोडिटी शेयरों में दिखी कमजोरी

Share market todayकमोडिटी से जुड़े शेयरों में हालांकि कमजोरी देखने को मिली। चांदी की कीमतों में करीब 7 फीसदी की गिरावट का असर मेटल शेयरों पर साफ दिखाई दिया। हिंदुस्तान कॉपर का शेयर करीब 2.47 फीसदी गिरकर 519.80 रुपये पर कारोबार करता दिखा। दिन के दौरान इस शेयर ने 535.30 रुपये का उच्च और 515 रुपये का निचला स्तर छुआ। वॉल्यूम भी सामान्य से काफी कम रहा, जो निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है। इसी तरह हिंदुस्तान जिंक का शेयर भी 2.27 फीसदी टूटकर 611.05 रुपये पर आ गया। इस स्टॉक में भी ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह साफ है कि मेटल सेक्टर में फिलहाल निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button