Mumbai Bus accident: बड़ा हादसा; रिवर्स लेते वक्त बस ने 13 लोगों को कुचला, 4 की मौके पर ही मौत

Mumbai Bus accident मुंबई के भांडुप पश्चिम रेलवे स्टेशन परिसर के पास एक मंगलवार रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ। स्टेशन बस डिपो के पास एक BEST बस की चपेट में आने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 10:05 बजे की है। बताया जा रहा है कि बस डिपो के पास जब बस रिवर्स ले रही थी, तभी वहां मौजूद यात्री उसकी चपेट में आ गए। हादसे के वक्त कई लोग अपने काम से घर लौट रहे थे, जिससे स्टेशन परिसर में काफी भीड़ थी। बस के नीचे आने से 4 से 6 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
राहत और बचाव कार्य
Mumbai Bus accident घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, मुंबई अग्निशमन दल, BEST के अधिकारी और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। बस के नीचे दबे लोगों को निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि क्या यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या ड्राइवर की लापरवाही से। फिलहाल घायलों की सटीक संख्या और हालत की पुष्टि होना बाकी है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच जारी है।



