Banke Bihari Temple: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये एडवाइजरी, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

Banke Bihari Temple वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष को लेकर भारी भीड़ की संभावना के मद्देनज़र मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक अत्यधिक भीड़ रहने की चेतावनी देते हुए श्रद्धालुओं से इन दिनों मंदिर न आने की अपील की है।
दर्शन व्यवस्था और सुरक्षा पर दबाव
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं, जिससे दर्शन व्यवस्था और सुरक्षा पर दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में अगर बहुत ज़रूरी न हो तो इन तिथियों में मंदिर आने से परहेज़ करें। साथ ही, वृंदावन आने से पहले भीड़ की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील
वहीं मथुरा पुलिस ने भी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। मथुरा पुलिस के अनुसार इन दिनों प्रतिदिन करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं, जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यह संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस ने विशेष तौर पर बच्चों, वृद्धों और बीमार लोगों से इन भीड़भाड़ वाले दिनों में न आने की अपील की है।
प्रशासन और मंदिर प्रबंधन अलर्ट
प्रशासन और मंदिर प्रबंधन भक्तों की सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट है। इनका साफ कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग बेहद ज़रूरी है, ताकि सभी भक्त शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर सकें।
हालात का आकलन करके ही निकलें
Banke Bihari Templeमंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों से अनुरोध किया है कि वे वृंदावन की यात्रा से पहले हालात का आकलन जरूर कर लें। जहां तक संभव हो भीड़भाड़ के मद्देनजर यात्रा से परहेज करें। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने साथ किसी भी तरह का बैग या कीमती सामान नहीं लाएं। मंदिर और आसपास माइक से होने वाले अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें। जूता-चप्पल लेकर मंदिर में न आएं और भीड़ में जेबतकतरों से अलर्ट रहें।



