छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: सरकारी कर्मचारियों ने किया बड़ा आंदोलन का ऐलान, इतने दिनों तक सरकारी कामकाज रहेगी ठप्प

Chhattisgarh top news प्रदेश आह्वान पर सरगुजा जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा तृतीय चरण का जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन किया जाएगा। यानी छत्तीसगढ़ के दफ्तरों में साल के अंतिम दिनों में कामकाज ठप्प रहेगा।

 

कर्मचारियों का कलम बंद-काम बंद आंदोलन 

दरअसल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पूर्ण काम बंद, कलम बंद आंदोलन का ऐलान किया है। फेडरेशन का कहना है कि कर्मचारियों की प्रमुख लंबित मांग महंगाई भत्ता है, जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने 2017 से रोक रखा है। इस वजह से कर्मचारियों को लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

 

Read more Weather Update Today : कड़ाके की ठंड के बीच आज से 4 दिनों तक होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

 

29 से 31 दिसंबर तक सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद ?

CG Govt Employees Latest News: वर्तमान सरकार ने इस मांग को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है। इसी कारण फेडरेशन ने तीन दिवसीय आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली है। कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल होने पर सरकारी कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारियों ने अलग-अलग विभागों में जाकर कर्मचारियों का समर्थन भी मांगा है, ताकि सरकार पर दबाव बनाकर उनकी मांग पूरी कराई जा सके।

सरगुजा कलम बंद काम बंद आंदोलन” क्यों किया जा रहा है?

“सरगुजा कलम बंद काम बंद आंदोलन” छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों, विशेषकर महंगाई भत्ते को लागू कराने के लिए किया जा रहा है।

 

सरगुजा जिला कर्मचारी आंदोलन” कब और कितने दिन चलेगा?

Chhattisgarh top newsयह आंदोलन 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक तीन दिन चलेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में कार्य पूर्ण रूप से ठप्प रहेगा।

Related Articles

Back to top button