रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: उठाई गिरि एवं साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ा जागरूकता अभियान रायगढ़ पुलिस बैनर पोस्टर के माध्यम से जनता को किया सतर्क

Raigarh News:   रायगढ़। साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी एवं एटीएम फ्रॉड की लगातार बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ पुलिस द्वारा कोतरा रोड थाना क्षेत्र में व्यापक साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान न केवल आम जनता से प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से, बल्कि पोस्टर और पंपलेट के जरिए भी संचालित किया गया, ताकि साइबर सुरक्षा से जुड़ा संदेश हर व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार तथा कोतरा रोड थाना क्षेत्र के सुपरविजन अधिकारी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में चलाया गया। अभियान का नेतृत्व कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ किया। गोरखा, भगवानपुर एवं किरोड़ीमल नगर क्षेत्र के बैंक, एटीएम एवं भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस टीम ने जाकर आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाव की विस्तृत जानकारी दी।

अभियान के दौरान बैंक एवं एटीएम परिसरों में रायगढ़ पुलिस द्वारा जारी साइबर जागरूकता पोस्टर लगाए गए, जिनमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि कैश को वाहन की डिक्की या डैशबोर्ड में छोड़कर न जाएं, क्योंकि इससे चोरी और ठगी की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही पोस्टर के माध्यम से लोगों को यह भी समझाया गया कि बैंक खाता विवरण, एटीएम कार्ड, यूपीआई पिन, ओटीपी एवं पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें।

पुलिस टीम ने नागरिकों को एटीएम से लेन-देन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए बताया कि पैसे निकालते समय किसी अजनबी की मदद न लें, न ही किसी अनजान व्यक्ति से पैसे गिनवाएं या बैंक से जुड़े किसी कार्य में सहायता स्वीकार करें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा पीछा करने, नजर रखने या संदिग्ध गतिविधि का संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

साइबर अपराधों के नए तरीकों पर प्रकाश डालते हुए पुलिस ने बताया कि साइबर ठग फर्जी कॉल, मैसेज, लिंक, केवाईसी अपडेट या इनाम का लालच देकर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। ऐसे किसी भी कॉल या लिंक से सतर्क रहने और बिना पुष्टि किसी भी जानकारी को साझा न करने की सलाह दी गई।

कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी या संदेहास्पद गतिविधि की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना या आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क करें। समय पर दी गई सूचना से न केवल ठगी को रोका जा सकता है, बल्कि अपराधियों पर भी त्वरित कार्रवाई संभव होती है।

मैदान में प्रत्यक्ष संवाद और पोस्टर आधारित संदेश के संयोजन से चलाया गया यह अभियान क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत और प्रभावी पहल माना जा रहा है। रायगढ़ पुलिस ने अपने संदेश के माध्यम से आम जनता से अपील की है—
“सतर्क रहें, सुरक्षित रहें”, यही साइबर फ्रॉड से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

Related Articles

Back to top button