
Weather Update Today 4 दिन बाद साल 2025 खत्म हो जाएगा। जिसके बाद नए साल 2026 का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले साल के आखिरी महीने में देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ ठंड पड़ रही है। हालत ये हो गए हैं कि लोग घर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर थमा ही नहीं है। कई हिस्सों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौमस
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज 26 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दिन कई क्षेत्रों में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 28-29 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश मौसम अपडेट
इसके अलावा 26 और 27 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर बर्फबारी हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में रुक रुककर भारी बारिश की भी संभावना जताई है। वहीं, 26 और 27 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर बर्फबारी का भी अलर्ट
दिल्ली NCR वेदर अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 28 दिसंबर तक गुरुग्राम, फरीदाबाद में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान बारिश होने की कोई भी संभवना मौसम विभाग ने नहीं जताई है।



