
Railway Ticket Upgrade: ट्रेन में सफर करते वक्त अक्सर लोग सोचते हैं कि थोड़ी और आरामदायक सीट मिल जाए तो मजा आ जाए। लेकिन बहुत कम यात्रियों को पता होता है कि रेलवे में एक खास सुविधा है, जिससे बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए आपकी टिकट बेहतर क्लास में अपग्रेड हो सकती है। इसे कहते हैं ऑटो अपग्रेडेशन।
क्या होता है टिकट ऑटो-अपग्रेडेशन
ऑटो अपग्रेडेशन रेलवे की एक सुविधा है, जिसमें अगर आपकी बुक की गई क्लास में सीट उपलब्ध नहीं होती और उससे ऊपर की क्लास में खाली सीटें होती हैं, तो आपकी टिकट अपने आप अपग्रेड हो जाती है। यानी बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए आपको बेहतर कोच में सफर करने का मौका मिल जाता है।
उदाहरण के तौर पर, अगर आपने स्लीपर क्लास की टिकट ली है और उसमें वेटिंग है, लेकिन थर्ड एसी में सीट खाली है, तो रेलवे आपको थर्ड एसी में शिफ्ट कर सकता है।
किन क्लास में होता है अपग्रेड
रेलवे के नियमों के मुताबिक,
स्लीपर क्लास → थर्ड एसी
थर्ड एसी → सेकंड एसी
सेकंड एसी → फर्स्ट एसी
इस प्रक्रिया में यात्री से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता, लेकिन यह पूरी तरह सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
अपग्रेडेशन होता कैसे है?
सबसे जरूरी बात, यह सुविधा अपने आप लागू नहीं होती। टिकट बुक करते समय आपको खुद ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनना होता है। अगर आपने इसे सेलेक्ट नहीं किया, तो आप इस सुविधा के लिए पात्र नहीं होंगे।
जब आप IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो फॉर्म में नीचे की ओर “Consider for Auto Upgrade” नाम का ऑप्शन आता है। अगर इस पर टिक नहीं किया गया, तो टिकट अपग्रेड नहीं होगी। काउंटर से टिकट लेते समय भी यह ऑप्शन फॉर्म में दिया जाता है, जिसे ध्यान से भरना जरूरी होता है।
किन यात्रियों को होता है सबसे ज्यादा फायदा
यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होती है जो स्लीपर क्लास में सफर करते हैं और जिनकी टिकट वेटिंग में चली जाती है। कई बार ऐसे यात्रियों को बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के एसी कोच में सफर करने का मौका मिल जाता है।
Railway Ticket Upgradeट्रेन टिकट अपग्रेडेशन एक ऐसी सुविधा है जिसे जानकर आप अपनी यात्रा को और आरामदायक बना सकते हैं। बस टिकट बुक करते समय ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनना न भूलें।



