टेक्नोलोजी

Gmail: अब Gmail में बदल सकेंगे अपनी पुरानी Email ID, Google ला रहा है सबसे ‘कूल’ फीचर

Gmail दुनियाभर के करोड़ों Gmail यूजर्स के लिए गूगल नया फीचर रोल आउट कर रहा है। यूजर्स अब अपने @gmail.com वाले अड्रेस को बदल पाएंगे। गूगल इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है ताकि यूजर्स को ई-मेल अड्रेस बदलने में दिक्कत न हो। अगर, आपको अपने मौजूदा ई-मेल अड्रेस की जगह पर्सनलाइज्ड ई-मेल अड्रेस चाहिए तो आप इसे बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए गूगल ने कुछ शर्तें रखी हैं।

 

गूगल अकाउंट का यूजरनेम होगा चेंज

9to5google की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई यूजर थर्ड पार्टी वाले ई-मेल अड्रेस के साथ गूगल अकाउंट बनाता है तो वो अपना जीमेल अड्रेस बदल पाएंगे। हालांकि, जिन यूजर्स के पास @gmail.com वाला ई-मेल अड्रेस है वो अपना अड्रेस चेंज नहीं कर पाएंगे। यानी अगर आपके ई-मेल अड्रेस के आखिर में @gmail.com है तो उसे नहीं बदला जा सकता है।

 

Read more Gold Silver Price: गोल्ड ने रचा इतिहास; चांदी एक झटके में हुई 8000 रुपये महंगी, जानें आज के ताजा भाव

गूगल के सपोर्ट पेज पर फिलहाल ई-मेल अड्रेस बदलने का ऑप्शन नहीं है। हालांकि, गूगल इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट कर रहा है। गूगल के ई-मेल अड्रेस बदलने वाला पोस्ट टेलीग्राम पर एक गूगल पिक्सल हब ग्रुप पेज ने पहली बार स्पॉट किया है। गूगल ने बताया कि गूगल अकाउंट के साथ लिंक ई-मेल अड्रेस यानी जिसके जरिए आप गूगल अकाउंट में लॉग-इन करते हैं उसे बदला जा सकता है। आप अपने @gmail.com वाले ई-मेल अड्रेस को @gmail.com वाले ई-मेल से बदल सकते हैं। यानी ई-मेल अड्रेस का यूजरनेम बदला जा सकता है।

 

read more Gold Silver Price: गोल्ड ने रचा इतिहास; चांदी एक झटके में हुई 8000 रुपये महंगी, जानें आज के ताजा भाव

 

ई-मेल अड्रेस बदलने के नियम और शर्तें

गूगल ने बताया कि ई-मेल अड्रेस बदलने के बाद आपको नए और पुराने दोनों पर ई-मेल रिसीव होंगे।

ई-मेल अड्रेस बदलने से गूगल अकाउंट पर सेव डेटा जैसे कि फोटो, वीडियो, ई-मेल इसकी वजह से प्रभावित नहीं होंगे।

यूजर अपने पुराने ई-मेल अड्रेस को 12 महीने में केवल एक बार ही बदल पाएंगे।

एक अकाउंट के ई-मेल अड्रेस को अधिकतम 4 बार बदला जा सकता है।

@gmail.com से खत्म होने वाले अड्रेस को अधिकतम 3 बार बदला जा सकेगा।

Gmailकई बार यूजर को उसका पुराना ई-मेल अड्रेस दिखाई देगा और इसे कोई और यूज नहीं कर पाएगा। यानी अगर आपने किसी ई-मेल अड्रेस का यूजरनेम बदल भी दिया है तो इसे केवल आप ही यूज कर पाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button