बिजनेस

Navi Mumbai International Airport: आज से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ शुरू, पहले दिन 30 फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान

Navi Mumbai International Airport मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए आज का दिन (25 दिसंबर, 2025) इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। सालों के इंतजार और कई डेडलाइन गुजरने के बाद आखिरकार नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से कमर्शियल उड़ानों का आगाज हो गया है। क्रिसमस के खास मौके पर मिला यह तोहफा न केवल मुंबई के हवाई यातायात के दबाव को कम करेगा, बल्कि सपनों के शहर को दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का पहला महानगर बना देगा।

 

पहले ही दिन चार प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर यहां से घरेलू उड़ानें संचालित कर रही हैं। नवी मुंबई एयरपोर्ट से विमान का पहला टेक-ऑफ सुबह 8:55 बजे हुआ। इंडिगो का यह विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरा। आपको बता दें कि एयरपोर्ट टर्मिनल को सुबह करीब 6:40 बजे यात्रियों के लिए खोल दिया गया था।

 

read more Adhik Maas 2026: 12 नहीं 13 महीने का होगा नया साल, जानें कब से शुरू होगा अधिकमास और इसका महत्व

 

पहले दिन 30 उड़ानें प्रस्तावित

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, पहले दिन कुल 30 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (आने-जाने वाली उड़ानें) होंगी, जिनमें 15 डिपार्चर शामिल हैं। शुरुआती चरण में एयरपोर्ट सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगा। इस दौरान रोजाना 24 तक निर्धारित उड़ानें और प्रति घंटे 10 विमानों की आवाजाही संभालने की क्षमता होगी। फिलहाल NMIA देश के 9 शहरों को जोड़ रहा है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 13 गंतव्यों तक ले जाने की योजना है।

 

 

एयरपोर्ट की सुविधाएं

Navi Mumbai International Airportअत्याधुनिक सुविधाएं और करीब 1160 हेक्टेयर में फैले इस एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन भारत के राष्ट्रीय फूल कमल की थीम पर आधारित है। अपनी भव्यता के साथ-साथ यह एयरपोर्ट तकनीक के मामले में भी बेमिसाल है। यहां यात्रियों को डिजी यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिससे बिना किसी कागजी झंझट के पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस एंट्री संभव होगी। साथ ही, टर्मिनल के अंदर खाने-पीने और शॉपिंग के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जहां स्थानीय स्वाद और किफायती दामों का ध्यान रखा गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button