छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top news: मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना: 31 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन, यहां जानें अप्लाई करने का तरीका

Chhattisgarh top news श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। मंडल ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

read more Old Vehicle Sale Rules: सेकेंड हैंड वाहनों की खरीद-बिक्री के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 जनवरी से पुराने वाहन डीलरों का पंजीकरण अनिवार्य

 

 

श्रमिकों के बच्चों के लिए है योजना

इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऐसे श्रमिक जिनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और जिन्होंने अब तक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं किया है, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: Income Tax Alert: 31 दिसंबर तक ITR में बदलाव करने का आखिर मौका, वरना लगेगी भारी पेनाल्टी

 

यहां से करें आवेदन

Chhattisgarh top newsआवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए श्रमेव जयते मोबाइल एप, श्रम विभागीय कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र और च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्रम विभाग ने पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button