Mumbai BMC Election: चुनाव के लिए शिवसेना-MNS का गठबंधन, 20 साल बाद साथ आए उद्धव-राज…

Mumbai BMC Election अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल इस चुनाव के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं और वोटर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इस बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम भी सामने आया है। करीब दो दशक बाद चचेरे भाई उद्धव ठाकरे (शिवसेना UBT) और राज ठाकरे (MNS) बीएमसी चुनाव के लिए एकजुट हुए हैं। आज दोनों भाइयों ने अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया। दोनों नेताओं ने मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की।
बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है, जो कि 30 दिसंबर तक जारी रहेगी। मुंबई समेत 29 महानगर पालिकाओं के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होगी और काउंटिंग अगले दिन 16 जनवरी को होगी।
सोलापुर में शिवसेना-MNS गठबंधन से जश्न का माहौल
शिवसेना (यूबीटी)-MNS गठबंधन की आधिकारिक घोषणा के बाद, सोलापुर में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता श्री सोन्या मारुति गणपति मंदिर में एक साथ आए और भव्य महाआरती की। पार्टी समर्थकों ने ठाकरे भाइयों के मिलन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पटाखे जलाए, जिससे आसमान जगमगा उठा।
राज-उद्धव के गठबंधन पर क्या बोले मंत्री संजय शिरसाट?
Mumbai BMC Electionमहाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए शिवसेना-UBT और MNS के गठबंधन पर कहा, “अगर ये लोग चल जाते तो हाल ही में हुए नगर पंचायत चुनाव में उन्हें इतनी मार क्यों पड़ती? आज का यह गठबंधन उनकी मजबूरी है क्योंकि कांग्रेस भी शिवसेना यूबीटी के साथ नहीं है, शरद पवार उनके साथ नहीं हैं तो उन्हें कोई न कोई तो चाहिए। जिस तरह डूबते को तिनके का सहारा होता है, उसी प्रकार वे (उद्धव ठाकरे) राज ठाकरे का सहारा लेना चाहते हैं। हालांकि मुझे नहीं लगता कि इसका उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा।”



