OYO IPO: पैसा रखें तैयार! OYO ला रहा 6650 करोड़ रुपये का IPO… जानिए कब होगी लिस्टिंग

OYO IPO: हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से जुड़ी कंपनी ओयो की पैरेंट कंपनी प्रिज्म को प्रस्तावित आईपीओ के तहत नए इश्यू के जरिए 6650 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरहोल्डरों की मंजूरी मिल गई है। ओयो के शेयरहोल्डरों ने 20 दिसंबर, 2025 को आयोजित आम बैठक (EGM) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आईपीओ के लिए शेयरहोल्डरों की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को समय पर पब्लिक मार्केट से पूंजी जुटाने में मजबूती मिलेगी। हालांकि, अभी ये नियामकीय स्वीकृतियों और बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। आम बैठक में आईपीओ के लिए मिली मंजूरी, प्रिज्म के सार्वजनिक रूप से बाजार में लिस्ट होने की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाती है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा था कंपनी का PAT
कंपनी के शेयरहोल्डरों ने प्रत्येक 19 मौजूदा इक्विटी शेयरों के लिए 1 पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर के रेश्यो में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू को भी मंजूरी दे दी। कंपनी के प्रस्तावों को शेयरहोल्डरों के भारी बहुमत से मंजूरी मिली है। सितंबर में कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल द्वारा कंपनी की मैनेजमेंट कमेटी और शेयरहोल्डरों को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, OYO ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टैक्स के बाद 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया था। रितेश अग्रवाल द्वारा कंपनी की मैनेजमेंट कमेटी को भेजे गए ईमेल के मुताबिक, OYO का PAT साल-दर-साल दोगुना से ज्यादा बढ़ा, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सिर्फ 87 करोड़ रुपये था।
ओयो के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी
OYO IPOईमेल में बताया गया था कि कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2019 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1371 करोड़ रुपये की तुलना में 47 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी की ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 7227 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 2966 करोड़ रुपये की तुलना में 144 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। रितेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसा होटलों के खुलने और डबल-डिजिट सेम स्टोर ग्रोथ, प्रीमियम प्रोडक्ट्स और बेहतर रूम यूटिलाइजेशन की वजह से हुआ।



