रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला तस्करी का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी और संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्यवाही

Raigarh News:   *रायगढ़, 23 दिसंबर* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कल दिनांक 22.12.202 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन के एक बड़े और संगठित अपराध का खुलासा करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला तस्करी कर रहे ट्रेलर वाहन चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में संगठित अपराध पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध चोरी, संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Read More: Google ELS Service: Google ने भारत में Andriod यूजर्स के लिए लॉन्च किया Emergency Location Service? जानिए इसमें क्या है खास

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-10-R-2601 में सिसरिंगा, धरमजयगढ़ की ओर से अवैध कोयला लोड कर रायगढ़ ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ धरमजयगढ़ रोड बाईपास तिराहा, घरघोड़ा में घेराबंदी की गई।

मुखबिर के बताए अनुसार संदिग्ध ट्रेलर वाहन आते दिखा, जिसे रोकने का प्रयास करने पर चालक वाहन को घरघोड़ा शहर की ओर भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर थाना घरघोड़ा के सामने लैलूंगा रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।

वाहन चालक की पहचान आदर्श महतो पिता गौरीशंकर महतो उम्र 25 वर्ष, निवासी एस.ई.सी.एल. बरघाट कॉलोनी, थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ एवं उसके साथी अखिल लहरे पिता संतोष लहरे उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम गोडम थाना सारंगढ़, हाल मुकाम चक्रधरनगर रायगढ़ के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब संदेहास्पद पाए गए।

जांच में पाया गया कि ट्रेलर के मूल पंजीयन नंबर को काले रंग के पॉलिश से छिपाया गया था तथा इंजन और डाले पर कई स्थानों पर *फर्जी पंजीयन नंबर CG-10-R-2601 के स्टीकर* लगाए गए थे। ट्रेलर में लगभग *20 टन अवैध कोयला* लोड पाया गया।

गवाहों के समक्ष की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि रायगढ़ के मिनी स्टेडियम के पास स्थित *बाबा ट्रैवल्स के संचालक अमित अग्रवाल* द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी नंबर स्टीकर बनवाया गया था। आरोपी अमित अग्रवाल के निर्देश पर ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-10-R-1927 में पूर्व से चोरी का कोयला लोड कर उसका असली नंबर हटाकर फर्जी नंबर लगाकर रायगढ़ लाया जा रहा था।

पुलिस द्वारा ट्रेलर वाहन सहित लगभग 20 टन कोयला जब्त किया गया। मामले में आरोपी 1. आदर्श महतो उर्फ हैप्पी 2. अखिल लहरे 3. अमित अग्रवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 332/2025 के तहत धारा 303(2), 112(2), 61(2), 338, 336(3), 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

घरघोड़ा पुलिस ने आदर्श महतो उर्फ हैप्पी एवं अखिल लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More: Raigarh News: रायगढ़ को महानगर की तर्ज पर विकसित करने हरसंभव प्रयास- प्रभारी मंत्री  रामविचार नेताम

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन वर्मा एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button