छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh News: राज्य स्तरीय पंथी नृत्य एवं गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रस्तावित आगमन

Chhatisgarh News:   बेमेतरा, 23 दिसंबर 2025

नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में 26 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती लोक कला महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आयोजन स्थल हाई स्कूल मैदान नवागढ़ का निरीक्षण कर मंच, दर्शक दीर्घा, प्रकाश, ध्वनि, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को समयबद्ध एवं समन्वित कार्य के निर्देश दिए।

जिले की नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए जैतखाम, अटल परिसर, सांस्कृतिक स्टेज, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, अतिथियों एवं कलाकारों हेतु भोजन व्यवस्था सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।

कलेक्टर ने श्रद्धा, अनुशासन एवं जनसुविधा को केंद्र में रखते हुए आयोजन की रूपरेखा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह आयोजन बाबा गुरु घासीदास जी के समानता, मानवता और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

महोत्सव के दौरान प्रदेशभर से पंथी नृत्य दल अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

आयोजन समिति ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए पार्किंग, यातायात, पेयजल, चिकित्सा, स्वच्छता एवं भोजन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों में इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर विशेष उत्साह एवं उल्लास का माहौल है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ,अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटई, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पिंकी मनहर सहित प्रशासनिक अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button