Weather Update News: कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट

Weather Update News देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में ठंड की वजह से यहां लोग घरों पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड के बीच कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर थमा नहीं है। कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
केरल में कैसा रहेगा मौसम?
आपको बता दें कि केरल में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां मौसम विभाग ने 23, 24, 25 और 26 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तेज़ हवा चलने का भी अलर्ट है। बता दें कि सबसे पहले मानसून केरल में एंट्री की थी। अब केरल में मौसम नया रूप दिखाएगा।
हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Weather Update Newsइसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी ताबड़तोड़ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 23, 24, 25 और 26 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ जगहों पर बर्फबारी की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि मानसून के जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में कुछ समय के लिए बारिश पर ब्रेक लगा, लेकिन कुछ दिन पहले ही राज्य में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया
उत्तर भारत में मौसम कैसा है?
उत्तर: कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई जगहों पर बारिश भी हो रही है।
केरल में कब तक बारिश का अलर्ट है?
उत्तर: 23 से 26 दिसंबर तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट है।



