रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
कई जिलों के आबकारी अधिकारी बदले गये…. देखिये पूरी लिस्ट… किसे कहां भेजा गया

RGHNEWS रायपुर प्रदेश में कई जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारियों के तबादला हुए हैं। चार जिलों के आबकारी अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है। जबकि एक अधिकारी को एडिश्नल चार्ज दिया गया है। कोंडागांव के जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम को बलौदाबाजार का नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
वहीं स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन में तैनात सोनल नेताम को मुंगेली का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। उसी तरह बिलासपुर संभाग के उपायुक्त आबकारी गरीबपाल सिंह दर्दी को कांकेर का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है, जबकि राजनांदगांव के सहायक आबकारी आयुक्त लक्ष्मीकांत गायकवाड को बस्तर का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।



