JP Nadda Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, साय सरकार के दो साल पूरे होने पर इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

JP Nadda Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन और जनसंवाद का आयोजन करने जा रही है। 22 दिसंबर को जांजगीर में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें केंद्र सरकार और प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सरकार की उपलब्धियों और संगठन की मजबूती के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ प्रवास पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं और संगठन दोनों के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में बड़ा साइबर ठगी नेटवर्क पकड़ाया, 21 गिरफ्तार: 174 करोड़ से ज्यादा की ठगी का खुलासा
तय हुआ मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा 22 दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद वे सीधे हेलिकॉप्टर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। जांजगीर पहुंचते ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व रहेगा मौजूद
जांजगीर में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे जांजगीर-चांपा जिले में उत्साह का माहौल है।
साय सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार की अब तक की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जाएगा। जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों, सुशासन और प्रशासनिक सुधारों पर आधारित विस्तृत प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, ताकि आम लोग सरकार के कामकाज को करीब से देख सकें।
लाभार्थियों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया जाएगा। इसके साथ ही, बेहतर कार्य करने वाले हितग्राहियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी प्रस्तावित है। भाजपा का मानना है कि इससे सरकार और जनता के बीच भरोसा और संवाद मजबूत होगा।
जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा इस मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर दिशा-सूचक संदेश देंगे। पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और आगामी चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा की संभावना है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात प्रबंधन को लेकर भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
कार्यक्रम के बाद भोपाल रवाना होंगे जेपी नड्डा
JP Nadda Chhattisgarh Visitकार्यक्रम के समापन के बाद जेपी नड्डा शाम करीब 4:30 बजे जांजगीर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भाजपा के लिए यह आयोजन न सिर्फ सरकार की दो साल की उपलब्धियों का मंच होगा, बल्कि संगठन को और मजबूत करने की दिशा में भी एक अहम कदम माना जा रहा है।



