अन्य खबरबिजनेस

Top IPOs of 2025: इन 10 IPO ने निवेशकों पर की पैसों की बारिश, लिस्टिंग के साथ ही 72.50% तक दिया रिटर्न

Top IPOs of 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए ये साल बहुत अच्छा नहीं रहा। साल की शुरुआत से लेकर अभी तक, घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला और निवेशकों को कोई खास मुनाफा नहीं मिला। हालांकि, बाजार ने इस साल की पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही के दौरान काफी सुधार किया। लेकिन, इस साल बाजार में कुछ ऐसे आईपीओ जरूर आए, जिन्होंने बाजार में लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों पर पैसों की बारिश कर दी। यहां हम, साल 2025 के टॉप 10 मेनबोर्ड आईपीओ के बारे में जानेंगे, जिन्होंने निवेशकों को सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन दिया। ये सभी आईपीओ अलग-अलग सेक्टरों से जुड़े हुए हैं।

 

सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन देने वाले टॉप 10 आईपीओ में मीशो, फीजिक्सवाला का भी नाम

इस साल आए टॉप 10 मेनबोर्ड आईपीओ ने लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को 35.44 प्रतिशत से लेकर 72.50 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न दिया। साल 2025 में सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन देने वाले टॉप 10 आईपीओ की लिस्ट में हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर पहले स्थान पर रहा, जबकि कोरोना रेमेडीज 10वें स्थान पर रही। इस लिस्ट में अर्बन कंपनी, मीशो, एलजी, फीजिक्सवाला, आदित्य इंफोटेक जैसे कई नाम शामिल हैं। आइए देखते हैं।

 

 

 

 

आईपीओ का नामइश्यू साइजलिस्टिंग डेटलिस्टिंग गेन
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर130.00 करोड़ रुपये12 अगस्त, 202572.50%
अर्बन कंपनी1900.24 करोड़ रुपये17 सितंबर, 202561.97%
आदित्य इंफोटेक1300.00 करोड़ रुपये5 अगस्त, 202560.39%
मीशो5421.20 करोड़ रुपये10 दिसंबर, 202553.23%
क्वाडरैंट फ्यूचर टेक290.00 करोड़ रुपये14 जनवरी, 202553.10%
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स11,607.01 करोड़ रुपये14 अक्टूबर, 202548.24%
फीजिक्सवाला3480.00 करोड़ रुपये18 नवंबर, 202542.42%
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स460.43 करोड़ रुपये30 जुलाई, 202540.67%
स्टालियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल्स199.45 करोड़ रुपये23 जनवरी, 202540.00%
कोरोना रेमेडीज655.37 करोड़ रुपये15 दिसंबर, 202535.44%

Related Articles

Back to top button