रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जेपीएल तमनार में ’अंतर्विभागीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता 2025’ का भव्य आयोजन

आॅपरेशन ने माइंस की टीम को 2-1 से परास्त कर बनी प्रतियोगिता की सिरमौर

Raigarh News:  तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के सदैव प्रतिबद्ध रहा है। इसी क्रम में संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों में निहित प्रतिभा को निखारने व उनके खेल कला का बेहतर प्रदर्शन के लिये बेहतर मंच प्रदान करने के लिए जेपीएल आफिसर्स क्लब तमनार ने आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में ’अंतर्विभागीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता 2025’ का भव्य आयोजन किया, जिसका समापन आज संस्थान के दो दमदार टीमें माइंस एवं आॅपरेशन के बीच खेली गई। जिसमें आॅपरेशन की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में माइंस की टीम 03 सेट के मैच में 2-1 से पराजित कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग के मैच में प्रेरणा महिला मण्डल की टीम ’ए’ ने टीम ’बी’ को हराकर मैच विजेता बनी। प्रतियोगिता में संस्थान की कुल 12 पुरूष एवं महिलाओं की 04 टीमों ने प्रतियोगिता में शिरकत की।

Read More: Chhatisgarh News: बाबा गुरु घासीदास का संदेश मानवता के लिए पथ-प्रदर्शक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

जेपीएल तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में स्थित सुसज्जित खेल मैदान में कृत्रिम दूधिया रोशनी एवं भारी संख्या में कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों, खेलप्रेमी अतिथियों और स्थानीय खेल प्रतिभाओं की उपस्थिति में ’अंतर्विभागीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता 2025’ का फायनल मैच श्री जी.वेंकट रेड्डी, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री प्रकाश जी, अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, श्री राजेश दूबे, उपाध्यक्ष, श्री विजय जैन, सहायक उपाध्यक्ष, श्री संजीव परासरी, सहायक उपाध्यक्ष, श्री नीरज चैबे महाप्रबंधक जेपीएल तमनार, प्रेरणा महिला मण्डल की श्रीमती अनिता सांगवान, श्रीमती प्रियंका कुमारी के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन के दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री जी.वेंकट रेड्डी, ने अपने सम्बोधन में कहा ’अंतर्विभागीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता 2025’ का आयोेजन कर्मचारियों की खेल प्रतिभा को निखारने, संवारने व उनके प्रतिभा प्रदर्शन के लिए शानदार मंच हैं। प्रतियोगिता में कर्मचारियों एवं महिलाओं की शानदार सहभागिता ने प्रतियोगिता को सफलता के शीर्ष पर पहुॅचाया। इस दौरान उन्होनें सभी प्रतिभागियों में बेहतर खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए सभी का आभार प्रदर्शन किया।


वहीं प्रतियोगिता के फायलन में आज दो मजबूत टीमों माइंस एवं आॅपरेशन के मध्य खेली गई। जिसमें एक रोमांचक प्रतिष्पर्धा में आॅपरेशन ने जुझारू माइंस की टीम को कश्मकश भरे मुकाबले में 03 सेटों के मैच में 2-1 से पराजित किया। पहले सेट में पिछड़ने के बाद माइंस की टीम में मैच में धमाकेदार वासी करते हुए टीम के कप्तान वसीम खान, मयूर एवं पराग पटनायक के जुझारू प्रदर्शन के बुते मैच में जबाबी हमला करते हुये सेट में 24-24 की बराबरी पर आ गई। यहीं पर आॅपरेशन टीम के कप्तान रूद्र दास ने बड़ी चुक करते हुए सेट को माइंस की झोली में डाल दिया और मैच का निर्णय अंतिम सेट में चला गया। मैच के अंतिम सेट में आपरेशन की टीम तेज शुरूवात करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के कप्तान रूद्र दास, राहुल और लिबरो ने अपने चमकदार प्रदर्शन से मैच को एक तरफा बना दिया ओर निर्यायक सेट को 25-13 मैच में अपनी वर्चस्व साबित की।
वहीं महिला वर्ग के मैच में प्रेरणा महिला मण्डल की टीम ’ए’ ने टीम के कप्तान श्रीमती अजिता जैन, लिपी बारिक एवं इंदू बंजारे के शानदार प्रदर्शन के सहारे प्रेरणा महिला मण्डल की टीम ’बी’ को हराकर मैच विजेता बनी। प्रतियोगिता के विजेता टीमों को स्मृति चिंह एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
वहीं प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट लिफटर आॅपरेशन टीम के राहुल, बेस्ट डिफेन्डर माइंस टीम के वसीम खान, बेस्ट ब्लाॅकर मयूर एवं बेस्ट स्मेशर रूद्र दास को घोषित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में कृष्णा कलसिया, पराग पटनायक, मयूर एवं राकेश अनिशेट्टी, रिनेश मोहंती, समीर मोहंती, पंकज भटट, मानव सिंह, अंश एवं अर्पित कुशवाहा को रेफरी की भूमिका के लिये एवं संुदर पटेल एवं प्रफुल्ल सतपथी को रनिंग कमेन्ट्री के लिये सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के व्यवस्थित संयोजन में वरूण साहु, मिनकेतन नायक, नरेश भारद्वाज, टोप्पो, घुरउ चैहान का योगदान सराहनीय रहा।

Read More: PAN-Aadhaar Link: अटक गया है पैन-आधार लिंक? यहां जानें SMS के जरिए लिंक करने का आसान तरीका
पुरे प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने रोमांचक मैचों का भरपूर आनंद लिया। कड़कड़ती ठंड के बावजुद खेल प्रांगड़ दर्शकों की तालियों से गूंजती रही। कार्यक्रम के शानदार आयोजन में श्री सुभाश बेहरा, श्री हेमंत पात्रा, श्री कृष्णा कलसिया, श्री बीडी सोनी एवं जेपीएल आफिसर्स क्लब के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button