शिक्षा

CIL Recruitment 2025: कोल इंडिया में इतने पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

CIL Recruitment 2025 कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 125 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

 

लोकेशन वाइस पदों की संख्या :

पद का नामपदों की संख्या
कोलकाता, वेस्ट बंगाल7
धनबाद, झारखंड12
रांची, झारखंड (सेंट्रल कोलफील्ड्स, CMPDIL)22
सेंक्टोरिया, वेस्ट बंगाल12
संबलपुर, ओडिशा20
सिगरौली, मध्यप्रदेश20
बिलासपुर, छत्तीसगढ़20
नागपुर, महाराष्ट्र12
कुल पदों की संख्या125

 

 

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • ICAI द्वारा आयोजित CA इंटरमीडिएट एग्जाम पास की हो या
  • ICMAI द्वारा आयोजित CMA Intermediate परीक्षा पास की हो
  • किसी अन्य PSU में 1 वर्ष या उससे अधिक समान ट्रेनिंग कर चुके उम्मीदवार एलिजिबल नहीं होंगे
  • ICAI / ICMAI में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

एज लिमिट :

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस : अधिकतम 28 वर्ष
  • ओबीसी : अधिकतम 31 वर्ष
  • एससी, एसटी : अधिकतम 33 वर्ष
  • दिव्यांग : अधिकतम 10 वर्ष की छूट

स्टाइपेंड :

22,000 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

मेरिट बेसिस पर

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • CA/CMA Intermediate पास सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र (Aadhaar/Voter ID)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र

 

 

 

read more PAN-Aadhaar Link: अटक गया है पैन-आधार लिंक? यहां जानें SMS के जरिए लिंक करने का आसान तरीका

 

ऐसे करें आवेदन

CIL Recruitment 2025ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। इस पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल कर रखें।

Related Articles

Back to top button