बिजनेस

Old Pension Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार ने संसद में कर दिया साफ, क्या NPS और UPS की जगह OPS होगा लागू?

Old Pension Scheme : देशभर में कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग केंद्र सरकार और राज्यों पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को वापस लाने का दबाव डाल रहा है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब सहित कई राज्यों ने OPS को बहाल कर दिया है. लेकिन क्या केंद्र सरकार भी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) को खत्म करके देश भर में OPS लागू करने पर विचार कर रही है? सोमवार 15 दिसंबर, 2025 को संसद में वित्त मंत्रालय से यही सवाल पूछा गया था.

 

read more AI Subscription Free: भारतीय यूजर्स की खुल गई लॉटरी! OpenAI समेत इन 4 AI कंपनियों ने फ्री कर दिए महंगे सब्सक्रिप्शन

 

क्या सरकार NPS और UPS की जगह OPS लागू करना चाहती है?

 

Old Pension Schemeसांसद एंटो एंटनी, अमरा राम, उत्कर्ष वर्मा मधुर और इमरान मसूद के प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ‘नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) या यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के संबंध में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है

Related Articles

Back to top button