Nagpur factory accident: फैक्ट्री में बड़ा हादसा; टेस्टिंग के दौरान पानी की टंकी फटने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Nagpur factory accident महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में बिहार के छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 9:30 बजे नागपुर–चंद्रपुर राजमार्ग के पास स्थित बुटीबोरी MIDC क्षेत्र में ‘अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड’ की सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में हुआ. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री परिसर में बनी एल्युमिनियम की पानी की टंकी की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ. रामा बांध से लाए गए पानी से टंकी में हाई प्रेशर के साथ टेस्ट किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ और टंकी फट गई. टंकी का ढांचा पानी के साथ ढह गया, जिसकी चपेट में पास में काम कर रहे मजदूर आ गए.
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान पश्चिम चंपारण के अरविंद ठाकुर (28) और बुलेट इंद्रजीत शाह (30), पहाड़पुर निवासी अशोक पटेल (42), मुजफ्फरपुर के अजय पासवान (26), सुधांशु कुमार साहनी (36) और शमीम अंसारी (42) के रूप में हुई है. मरने वालों में दो मजदूर मुजफ्फरपुर और दो पश्चिम चंपारण जिले से थे.
मुजफ्फरपुर के सुधांशु और अजय की मौके पर मौत
मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के गबसरा गांव के रहने वाले सुधांशु कुमार और अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इसी गांव के प्रकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके पैर में फ्रैक्चर और सीने में गंभीर चोट आई है. वहीं, पश्चिम चंपारण के चनपटिया प्रखंड के मिश्रौली पटखौली गांव के अरविंद कुमार ठाकुर और बुलेट कुमार की भी जान चली गई.
मलबे में दबे मजदूरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की प्राथमिक जांच में टंकी निर्माण में तकनीकी खामी या घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है.
सीएम नीतीश परिजनों को देंगे 2-2 लाख रुपये
Nagpur factory accidentबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले बिहार के प्रत्येक मजदूर के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.



