T20 World Cup 2026: T20 World Cup 2026 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

T20 World Cup 2026 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी जिसमें इस बार ये मेगा इवेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्रीमिलरी स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें सूर्यकुमार यादव जो साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे वह कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को यूएसए की टीम के खिलाफ खेलेगी।
यहां पर देखिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।
सूर्या पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी, कप्तान के तौर पर दिखा है शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था, जिसमें वह टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रहे थे। वहीं उनके इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिनके नेतृत्व में अब तक टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं किया। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या के कंधों पर बतौर कप्तान काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप की जिस भी देश ने मेजबानी की है उसने एकबार भी टाइटल नहीं जीता है, ऐसे में टीम इंडिया के पास नया इतिहास भी रचने का मौका रहने वाला है।
पाकिस्तान से भी ग्रुप स्टेज में होगा सामना
T20 World Cup 2026टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ यूएसए, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम शामिल है। 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया की टीम से खेलेगी। इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला है जो 15 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ खेलेगी।

