टेक्नोलोजी

YouTube: Ai से वीडियो बनाने वालों की खैर नहीं, YouTube ने बैन किया कई भारतीय चैनल

YouTube डीपफेक वीडियो पर यूट्यूब ने बड़ा एक्शन लिया है। यूट्यूब ने दो चैनल को बैन कर दिया है, जिनमें से एक भारतीय है। इन यूट्यूब चैनल पर एआई की मदद से मिसलीडिंग मूवी ट्रेलर जेनरेट किए जाते थे। एआई जेनरेटेड वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर व्यूज और लाइक्स लिए जाते थे और कमाई की जाती थी। गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने जॉर्जिया के KH स्टूडियो और भारत के स्क्रीन कल्चर यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया है। इसके अलावा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से ऐड्स को भी सस्पेंड कर दिया है।

यूट्यूब के द्वारा बैन किए गए दो बड़े चैनल्स की लिस्ट में एक चैनल भारत का है, जिसका नाम Screen Culture है और दूसरा चैनल जॉर्जिया का है, जिसका नाम KH Studio है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों चैनल एआई से बने फर्जी मूवी ट्रेलर्स अपलोड कर रहे थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ बटौर सकें.

डीपफेक पर एक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने इन दोनों चैनल को बैन कर दिया है। ये चैनल अब यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं हैं। इन चैनल पर मूवी के ऑफिशियल फुटेज के साथ एआई जेनरेटेड इमेज लगाकर फर्जी ट्रेलर अपलोड किए जाते थे और व्यूज बटोरे जाते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने इन चैनल्स पर पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से ऐड को पहले ही बैन कर दिया था।

 

 

क्या है यूट्यूब की कॉन्टेंट पॉलिसी?

गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म समय-समय पर अपनी कॉन्टेंट पॉलिसी अपडेट करता है। यूट्यूब की पॉलिसी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर अगर किसी चैनल के जरिए कोई भी मिसलीडिंग कॉन्टेंट को व्यूज और ऐड पुल करने के लिए अपलोड किया जाता है, तो चैनल बैन किया जा सकता है। इसके अलावा फर्जी थंबनेल, टाइटल और फूटेज अपलोड करना पॉलिसी का उल्लंघन माना जाता है।

 

read more Chhattisgarh latest News: होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, एक महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार

 

YouTubeकंपनी के प्रवक्ता जैक मालोन ने The Verge को बताया कि शुरुआती सस्पेंशन में इन चैनल को जरूरी बदलाव करने के लिए कहा गया था। हालांकि, मॉनिटाइजिंग के बाद इन्होंने फिर से स्पैम कॉन्टेंट अपलोड करके प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का स्पष्ट उल्लंघनकिया है। यह मिसलीडिंग मेटाडेटा पॉलिसी का उल्लंघन है, जिसकी वजह से इन चैनल को बैन किया गया है। ऐसे में अगर आप भी कोई मिसलीडिंग एआई जेनरेटेड कॉन्टेंट अपलोड करते हैं तो आपका भी चैनल बैन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button