बिजनेस

Bonus Share Stocks: एक साल में 140% रिटर्न! अब कंपनी ने 1 पर 2 बोनस शेयर की घोषणा

Bonus Share Stocks बासमती चावल के कारोबार से जुड़ी दिग्गज कंपनी GRM Overseas ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। GRM Overseas के बोर्ड ने पहले ही बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। कंपनी की ताजा एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बुधवार, 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। ऐसे में 24 दिसंबर तक जिन निवेशकों के डीमैट खाते में इस कंपनी के शेयर होंगे, वे बोनस शेयर का फायदा उठा पाएंगे।

 

3 गुना हो जाएगी शेयरों की संख्या

कंपनी ने 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि हर 1 पुराने शेयर के बदले कंपनी 2 नए बोनस शेयर फ्री में देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर है, तो बोनस के बाद आपके पास कुल 300 शेयर हो जाएंगे। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि बोनस शेयरों के आवंटन की निर्धारित तारीख शुक्रवार, 26 दिसंबर रखी गई है। इस कॉर्पोरेट एक्शन के बाद बाजार में शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी और छोटे निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना और भी आसान हो जाएगा।

 

 

GRM Overseas तिमाही रिजल्ट्स

स्मॉलकैप कंपनी GRM Overseas ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए शानदार पेश किया था। रिपोर्ट की गई अवधि के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60.5 प्रतिशत बढ़कर 14.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 9.2 करोड़ रुपये था।

 

Read more Train Accident News: दर्दनाक ट्रेन हादसा! राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर में आधे दर्जन से अधिक हाथीयों की हुयी मौत; पटरी से उतरे 5 डिब्बे

 

इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16.2 प्रतिशत की जोरदार बढ़त हासिल की थी, जो 372.1 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बासमती चावल की भारी मांग और निर्यात में हुई 72% की जबरदस्त ग्रोथ ने इन नतीजों में जान फूंक दी है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 53.9% बढ़कर 24.5 करोड़ रुपये हो गया है, जो इसके बिजनेस मॉडल की मजबूती को दिखाता है।

 

यह भी पढ़ें | Dollar vs Rupee: रुपये की ऐतिहासिक वापसी; 91 के पार से जोरदार रिकवरी कर 89 पर लौटा रुपया

1 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया स्टॉक

Bonus Share Stocksबता दें कि निवेशकों के लिए जीआरएम ओवरसीज एक मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 139% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, साल 2025 में अब तक इसने 135% की बढ़त हासिल की है। पिछले तीन महीने के दौरान 33% रैली देखने को मिली है। वहीं, शुक्रवार को इसके शेयर 0.27% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 471.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।

 

Related Articles

Back to top button