देश

Train Accident News: दर्दनाक ट्रेन हादसा! राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर में आधे दर्जन से अधिक हाथीयों की हुयी मौत; पटरी से उतरे 5 डिब्बे

Train Accident News:    असम/  शनिवार यानि आज सुबह असम के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग डिवीजन में एक बड़ हादसा हुआ, जहां सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस मामले में वन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गई।

Read More:  Rashifal 2025: वृषभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है, पढ़े अन्य राशियों का राशिफल

जानकारी के अनुसार

दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के तुरंत बाद राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। पटरी पर हाथियों के शरीर के टुकड़े बिखरने और डिब्बे उतरने के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

Read More:  Bank Open Or Close: कल शन‍िवार को बैंक खुले हैं या बंद? एक क्लिक में जानिए यहां पूरी डिटेल

इस द में प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को ट्रेन के अन्य डिब्बों में खाली बर्थों अस्थायी रूप से बैठ जाएग। गुवाहाटी पहुंचने प, ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, ताकि सभी यात्रियों को ि सीट मिल सके और फिर ट्रेन अपन आगे की यात्रा ि सके।

Related Articles

Back to top button