बिजनेस

Betting app case: बेटिंग ऐप केस में ED का शिकंजा; उर्वशी रौतेला, युवराज सिंह समेत सात लोगों की 7 करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क

 Betting app case बेटिंग ऐप केस में ED ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा की संपत्ति अटैच कर दी है। ED ने इस कार्रवाई में टोटल 7.93 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। लंबे समय से इन सभी का नाम बेटिंग ऐप के प्रचार से जुड़ रहा है। इस तरह 1xBet मामले में अब तक ED कुल ₹19.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर चुकी

 

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, सट्टेबाजी से जुड़े पीएमएलए मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, नेहा शर्मा और अन्य की संपत्तियों को जब्त कर ली हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने 1xBet मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नई अस्थायी अटैचमेंट की कार्रवाई की है।

 

जिनकी संपत्तियां अटैच की गई हैं, उनमें युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजरा और नेहा शर्मा के नाम शामिल हैं। मिमी चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद हैं, वहीं अंकुश हजरा बांग्ला फिल्मों के अभिनेता हैं।

 

read more ICICI: ICICI Prudential AMC की शानदार एंट्री! IPO प्राइस से 20% ऊपर हुई लिस्टिंग

किसकी कितनी संपत्ति अटैच हुई जानें

युवराज सिंह: ₹2.5 करोड़ रुपये

रॉबिन उथप्पा: ₹8.26 लाख रुपये

उर्वशी रौतेला: ₹2.02 करोड़ रुपये (यह संपत्ति उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड थी)

सोनू सूद: ₹1 करोड़ रुपये

मिमी चक्रवर्ती: ₹59 लाख रुपये

अंकुश हजरा: ₹47.20 लाख रुपये

नेहा शर्मा: ₹1.26 करोड़ रुपये

 

आपको बता दें कि आज की कार्रवाई में ED ने कुल ₹7.93 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं। इससे पहले, इस मामले में ED ने ये संपत्तियां अटैच की थीं।

₹4.55 करोड़ — शिखर धवन की संपत्ति

₹6.64 करोड़ — सुरेश रैना की संपत्ति

 

Betting app caseइस तरह 1xBet मामले में अब तक ED कुल ₹19.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर चुकी है

Related Articles

Back to top button