रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Jindal News: जिंदल फाउंडेशन ने शुरू किया 12 एकड़ में फैले गंगासागर तालाब का गहरीकरण — पार्षद सहित बरमुडा ग्रामवासियों ने जताया जिंदल स्टील प्रबंधन का आभार

Raigarh Jindal News:     रायगढ़. ग्राम बरमुडा स्थित गंगासागर तालाब के जीर्णोद्धार का बीड़ा जिंदल फाउंडेशन ने उठा लिया है। 12 एकड़ के क्षेत्रफल में फैले इस विशाल तालाब के गहरीकरण के कार्य की शुरूआत जिंदल फाउंडेशन की टीम ने कर दी है। जिंदल स्टील लिमिटेड के अधिकारियों ने वार्ड पार्षद के साथ भूमिपूजन कर शुक्रवार से गहरीकरण के कार्य की शुरूआत की।

Read More: Banking and Digital Payment Rule: ICICI और वॉलेट ऐप्स के ट्रांजेक्शन पर वसूलेगा एक्स्ट्रा चार्ज, 1 जनवरी से लागू होगा नया नियम

भू—जल स्तर को बनाए रखने तालाबों का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है। जिंदल फाउंडेशन द्वारा समय—समय पर विभिन्न क्षेत्रों में तालाबों के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण और संवर्धन के लिए अनेक प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में जिंदल फाउंडेशन द्वारा ग्राम बरमुडा स्थित गंगासागर तालाब के गहरीकरण का जिम्मा भी उठा लिया है। क्षेत्र के पार्षद विष्णुचरण पटेल ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर जिंदल स्टील लिमिटेड प्रबंधन के समक्ष इस संबंध में मांग रखी थी। कंपनी प्रबंधन ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से इस संबंध में स्वीकृति प्रदान कर दी। शुक्रवार को ग्राम बरमुडा के तालाब में गहरीकरण कार्य की विधिवत शुरूआत की गयी। इस अवसर पर जिंदल स्टील लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, वार्ड पार्षद विष्णुचरण पटेल, सीएसआर विभाग प्रमुख अपूर्व चौधरी, बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित सीएसआर टीम उपस्थित रही। अतिथियों ने फावड़ा चलाकर गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इससे ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। गहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद तालाब की जल संधारण क्षमता बढ़ जाएगी और क्षेत्र के भू—जल स्तर की वृद्धि में भी यह सहायक सिद्ध होगा। ग्रामीणों की निस्तारी में भी इससे मदद मिलेगी। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि जल संरक्षण और तालाबों का संवर्धन शुरू से ही जिंदल समूह की प्राथमिकता रही है। बरमुडा के गंगासागर तालाब का इस अंचल में खास महत्व है। यह सौभाग्य की बात है कि इस पवित्र तालाब के गहरीकरण में हमें भी योगदान करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से जिंदल स्टील लिमिटेड समूह बरमुडा सहित आसपास के सभी गांवों और पूरे अंचल के निरंतर विकास में अपना सतत योगदान देने में पूरी प्रतिबद्धता से जुटा हुआ है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी कंपनी इसी तरह अपना योगदान जारी रखेगी। श्री चौहान ने वार्ड पार्षद विष्णुचरण पटेल की भी सराहना करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ सतत प्रयासरत रहते हैं।

Read More: Share market today: भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स में 500 अंक चढ़कर 85,000 पर कारोबार कर रहा, निफ़्टी में भी उछाल

इस अवसर पर पार्षद विष्णुचरण पटेल ने कहा कि गंगासागर तालाब के गहरीकरण का ग्रामीणों को लंबे समय से इंतजार था। जिंदल फाउंडेशन द्वारा इसका जिम्मा उठाने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने जिंदल फाउंडेशन का इस पहल के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी फाउंडेशन क्षेत्र के विकास में अपना योगदान निरंतर जारी रखेगा। इस अवसर पर ग्राम बरमुडा के खुशीराम पटेल, पाल सिदार, विनोद पटेल, राधे सिदार, मुंडा विश्वकर्मा, रामभरोस पटेल, नीलेश्वर पटेल, दयाराम पटेल, आरा बाई, मंगली बाई, शीला पटेल, अमित पटेल, वेद राम सिदार सहित युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button