ICICI: ICICI Prudential AMC की शानदार एंट्री! IPO प्राइस से 20% ऊपर हुई लिस्टिंग

ICICI शेयर बाजार में शुक्रवार को ICICI Prudential Asset Management Company (AMC) ने धमाकेदार शुरुआत कर दी। आईपीओ निवेशकों के लिए यह लिस्टिंग किसी त्योहार से कम नहीं रही, क्योंकि कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर बाजार में उतरे। मजबूत बाजार माहौल और जबरदस्त निवेशक भरोसे के बीच ICICI बैंक ग्रुप की इस कंपनी ने पहले ही दिन अपनी ताकत दिखा दी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ICICI Prudential AMC के शेयर 2600 रुपये पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 2165 रुपये के मुकाबले करीब 20.09 फीसदी ज्यादा है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 2,606.20 रुपये पर लिस्ट हुए, जहां निवेशकों को करीब 20.38 फीसदी का प्रीमियम मिला। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर लगभग 1.29 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
read more Raigarh News: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी की पहल से रायगढ़ को मिली बड़ी सौगात
निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 12 से 16 दिसंबर के बीच खुले इस इश्यू को कुल 39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो बाजार में ICICI Prudential AMC की मजबूत ब्रांड वैल्यू और बिजनेस मॉडल पर भरोसे को दर्शाता है। हालांकि, ग्रे मार्केट में जिस प्रीमियम की उम्मीद की जा रही थी, लिस्टिंग उससे थोड़ी कम रही, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों की कमाई शानदार रही।
सीईओ का क्या कहना?
Prudential plc के CEO अनिल वाधवानी ने लिस्टिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आईपीओ को मिला मजबूत इन्वेस्टमेंट सपोर्ट कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी और भारत जैसे अहम बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने इसे शेयरहोल्डर्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन की दिशा में बड़ा कदम बताया।
ICICIब्रोकरेज फर्मों की राय भी कंपनी के पक्ष में नजर आ रही है। आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में लगातार बढ़ती SIP और सेविंग्स के फाइनेंशियलाइजेशन से इस सेक्टर की लंबी अवधि की ग्रोथ मजबूत बनी हुई है। ICICI Prudential AMC का ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY25 में 46.8 अरब रुपये रहा, जो पिछले चार वर्षों में 24 फीसदी CAGR से बढ़ा है। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर 82.8 फीसदी रहा।



