छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 26 जनवरी से 14 फरवरी तक 7 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

Chhattisgarh Top news छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में यात्रा करना आसान नहीं रहने वाला है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 26 जनवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में संचालित नहीं होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में चल रहे बड़े तकनीकी कार्य के कारण लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: Gold Rate 19 December: शादी के सीजन में सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में कितना बढ़ा 24, 22 और 18 कैरेट का दाम?

 

काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में हो रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य

दरअसल, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह रेल सेक्शन में तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जो रेलवे सुरक्षा और भविष्य की क्षमता बढ़ाने के लिहाज से जरूरी माना जाता है। हालांकि, इस दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना स्वाभाविक है

कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी ट्रेनें पूरी तरह रद्द नहीं की गई हैं। कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी। इसका उद्देश्य यह है कि जरूरी यात्री सेवाएं पूरी तरह बाधित न हों।

 

परिवर्तित मार्ग से चलेगी यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस 27 जनवरी, 3 फरवरी, 10 फरवरी और 13 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन काचीगुड़ा, निजामाबाद जंक्शन, मुदखेड़ जंक्शन, पिंपलखुटी, नागपुर, दुर्ग और बिलासपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले संशोधित रूट की जानकारी जरूर लें।

रद्द ट्रेनों की सूची-

 

गाड़ी संख्याएक्सप्रेसतारीखेंस्थिति
22647कोरबा – कोचुवेली एक्सप्रेस28, 31 जनवरी 4, 7, 11, 14 फरवरी6 फेरे रद्द
22648कोचुवेली – कोरबा एक्सप्रेस26, 29 जनवरी 2, 5, 9, 12 फरवरी6 फेरे रद्द
07005सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस26 जनवरी 2, 9 फरवरी3 फेरे रद्द
07006रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस29 जनवरी 5, 12 फरवरी3 फेरे रद्द
03253पटना – चलपल्ली एक्सप्रेस26, 28 जनवरी 2, 4, 9, 11 फरवरी6 फेरे रद्द
07255चलपल्ली – पटना एक्सप्रेस28 जनवरी 4, 11 फरवरी3 फेरे रद्द
07256चलपल्ली – पटना एक्सप्रेस30 जनवरी 6, 13 फरवरी3 फेरे रद्द

Related Articles

Back to top button