Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश कुमार को जान का खतरा? इस कंट्रोवर्सी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा..

Nitish Kumar Hijab Controversy बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम युवती के चेहरे से हिजाब हटाने का मुद्दे पर पूरे देश की राजनीति गरम है। विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर लगातार नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, इस बीच नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, हिजाब प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है। सूचना के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
क्या है पूरा मामला?
Nitish Kumar Hijab Controversyदरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत बीते सोमवार को हुई थी। बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नव नियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इसी दौरान नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र ले रही एक मुस्लिम युवती चेहेरे से हिजाब हटा दिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसपर बड़े स्तर पर हंगामा शुरू हो गया। राजद समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने नीतीश कुमार के इस कृत्य को ‘शर्मनाक’ करार दिया था।



