Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा; तिरुपति जा रही टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई… एक की मौत

Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्ग से तिरुपति जा रही एक टूरिस्ट बस भानपुरी के पास तारागांव इलाके में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत तीन यात्री घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट दर्शनार्थी बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश रायपुर और दुर्ग के रहने वाले थे। बस आज सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच भानपुरी के नजदीक नेशनल हाईवे-30 से नीचे उतर गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजनांदगांव जिले के निवासी तारकेश्वर साहू (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वह बस में सहायक के रूप में काम कर रहा था। हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
Chhattisgarh top newsघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, अन्य यात्रियों को पुलिस वाहन से भानपुरी थाना लाया गया, जहां उनके ठहरने और आगे की व्यवस्था की जा रही है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



