बिजनेस

Bank Holiday: अलर्ट… 18 दिसंबर के बाद लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक… जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम

Bank Holiday: अगर आप आने वाले दिनों में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दिसंबर के बचे दिनों में कई दिन बैंक अलग अलग कारणों से बंद रहने वाले हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले आपको एक बार अपने शहर के बैंक हॉलिडे के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए, जिसके बाद ही आपको बैंक जाने का प्लान बनाना चाहिए। कल यानी 18 दिसंबर से बैंक में 5 दिन तक लगातार छुट्टी रहेगी। लिहाजा आपके शहर में किस दिन बैंक बंद है, यह जानना बेहद जरूरी है।

 

ध्यान रखें कि क्षेत्रीय और स्थानीय जरूरतों के कारण भारत के कई राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से उनकी छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और वहां ब्रांच में ताला लटका मिले।

 

कल से 5 दिन बैंक रहेंगे बंद

कल यानी 18 दिसंबर गुरुवार को दो राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यह दो राज्य मेघालय और छत्तीसगढ़ हैं। ऐसे में अगर आप इन दो राज्य में रहते हैं तो कल बैंक न जाएं. मेघालय और छत्तीसगढ़ के अलावा कल पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे। 18 दिसंबर गुरुवार को RBI ने मेघालय और छत्तीसगढ़ राज्य में बैंकों की छुट्टी दी है। मेघालय में बैंकों की छुट्टी यू सोसो थम की पुण्यतिथि के चलते दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में कल गुरु घासीदास जयंती है, जिसके चलते RBI ने बैंकों की छुट्टी दी है।

 

 

19 दिसंबर को इस राज्य में बैंक रहेंगे बंद

19 दिसंबर शुक्रवार को गोवा में गोवा लिबरेशन डे के कारण बैंक ब्रांच में बैंकिंग सर्विस बंद रहेगी। राज्य में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक इस दिन बंद रहेंगे। लिहाजा बैंकों में कामकाज बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी।

 

 

इसके बाद 20 दिसंबर शनिवार को सिक्किम में लोसूंग नामसूंग त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 21 दिसंबर रविवार को सप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। फिर 22 दिसंबर सोमवार को भी सिक्किम में लोसूंग या नामसूंग त्योहार के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में सिक्किम में लगातार तीन दिनों तक ब्रांच की सर्विस नहीं मिलेगी।

 

दिसंबर के आखिरी में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद

24 दिसंबर (बुधवार)

 

Read more Silent Call Fraud: कॉल उठाने पर नहीं आएगी आवाज तो हो जाएं सावधान, ये है स्कैम का नया तरीका! DoT ने जारी कर दी बड़ी चेतावनी

 

नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी होगी।

25 दिसंबर (गुरुवार)

 

भारत में क्रिसमस पर बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर (शुक्रवार)

 

तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी, लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे।

 

27 दिसंबर – चौथा शनिवार

28 दिसंबर – रविवार

30 दिसंबर (मंगलवार)

 

मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।

31 दिसंबर (बुधवार)

 

मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

 

बैंक बंद होने पर ये सुविधाएं रहेंगी चालू

Bank Holidayऑनलाइन बैंकिंग – इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से लेन-देन जारी रख सकते हैं।

ATM और UPI – कैश निकासी और ट्रांजैक्शन सामान्य रूप से चलते रहेंगे।

NEFT/RTGS – जिस दिन बैंक की छुट्टी रहती है, उस दिन प्रोसेसिंग में देरी हो सकती है।

 

Related Articles

Back to top button