Chhattisgarh latest news: शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें, आदेश जारी

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। एक दिन के लिए सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। गुरु घासीदास जयंती पर 18 दिसंबर को सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान अगर कोई शराब पीते या पिलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार शासन की आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियमों एवं शासन निर्देश के बिंदु क्रमांक 22 (22.1) के अनुसार गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर गुरुवार को जिला बेमेतरा में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
Chhattisgarh latest newsशुष्क दिवस के अवसर पर जिले में संचालित सभी देशी मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ), विदेशी/प्रीमियम मदिरा दुकानें एफ.एल.-1 (घघ), देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट) एवं एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट) तथा सभी मदिरा दुकानों से संलग्न अहाते सी.एस.-2 (ग-अहाता), सी.एस.-2 (ग-कम्पोजिट अहाता) एवं एफ.एल.-1 (ख-अहाता) को 18 दिसंबर 2025 को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। उक्त अवधि में मदिरा का क्रय-विक्रय एवं संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों एवं मदिरा दुकान संचालकों को दिए गए हैं



