छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच 4 दिनों के लिए बड़ा अलर्ट, जानें कहां कितना रहा तापमान

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। अगले 5 दिनों यानी 20 दिसंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर और पेंड्रारोड में दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि रात में कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के बड़े शहरों में दिन और रात का तापमान स्थिर बना रहेगा। सोमवार को अंबिकापुर (6 डिग्री ) सबसे ठंडा रहा, जबिक जगदलपुर में पारा 29.3 सबसे ज्यादा रहा।

 

 

अगले 5 दिन स्थिर रहेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, पेड्रारोड, जगदलपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में दिन का तापमान 25 डिग्री से 29 डिग्री के बीच रहेगा वहीं रात का ताप मान 8-13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि अंबिकापुर में पारा जरूर 6 डिग्री के करीब रहेगा। जो प्रदेश का सबसे कम टेम्प्रेचर होगा। कुछ स्थानों पर सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है।

 

जानें, कहां कितना रहा तापमान

शहर का नाम  अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
लालपुर (रायपुर) 28.213.4
माना एयरपोर्ट 28.110.4
बिलासपुर26.612.8
पेंड्रारोड 25.28.2
अंबिकापुर25.46

 

अंबिकापुर में सबसे कम रहा टेम्प्रेचर

CG Weather Updateहमेशा की तरह रविवार, 15 दिसंबर को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान 6 डिग्री रहा। ठंडक के मामले में दूसरे नंबर पर पेड्रारोड रहा।

Related Articles

Back to top button