खेल

Match Fixing: मैच फिक्सिंग के मामले में बड़ी करवाई; भारत के चार खिलाड़ी तत्काल सस्पेंड, यहां पढ़ें पूरी खबर

Match Fixing एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है। इस बार डोमेस्टिक क्रिकेट में क्रिकेट को शर्मसार किया गया है। दरअसल भारतीय घरेलू क्रिकेट में असम क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां चार खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। शुक्रवार को असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सनातन दास द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

 

बता दें कि पहले भी भारतीय क्रिकेट इस प्रकार की घटनाओं से जुड़ चुका है। मैच फिक्सिंग के मामलों में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी सस्पेंड हो चुके हैं और क्रिकेट की दुनिया में भारत को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक यह मामला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से जुड़ा हुआ है।

 

ये भी पढ़ेंRation Card: आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत; अब घर बैठे कर सकेंगे Ration Card से जुड़े सभी काम, यहां जानें तरीका

 

कौन से चार खिलाड़ियों का नाम शामिल है?

दरअसल जिन चार खिलाड़ियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें अमित सिंह, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी का नाम शामिल है। इन चारों खिलाड़ियों को मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सनातन दास ने जानकारी देते हुए कहा कि ये चार खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर असम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इन चार खिलाड़ियों पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में असम के लिए खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित करने और नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों की जानकारी जैसे ही बोर्ड को मिली, बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले की जांच की और आपराधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सेकिया ने दी चेतावनी

Match Fixingदरअसल असम क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई है कि बोर्ड की ओर से मैच फिक्सिंग में शामिल चार खिलाड़ियों के खिलाफ गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई सचिव देवजीत सेकिया ने इन चारों खिलाड़ियों को चेतावनी दी है और स्पष्ट तौर पर कहा है कि ऐसी हरकतें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जानकारी दे दें कि असम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एलीट ग्रुप ए में रखा गया था। असम से स्टार खिलाड़ी रियान पराग भी खेलते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट असम की टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। सात मुकाबलों में सिर्फ तीन जीत टीम के हाथ लगीं और अपने ग्रुप में शामिल आठ टीमों में असम की टीम सातवें नंबर पर रही। लेकिन मैच फिक्सिंग के इस मामले ने अब टीम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं

Related Articles

Back to top button