Andhra Pradesh News: बड़ा सड़क हादसा! यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से अब तक 9 की मौत, पढ़े पूरी घटना

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई है। चित्तूर में 35 यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगों के मरने की जानकारी मिली है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटनाक्रम की जानकारी एक राहगीर ने पुलिस को दी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य आरंभ किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Read More: Health News: पपीता खाने के कई बड़े फायदे,जानें सर्दियों में इसका सेवन करना सही है या नहीं?
ASR जिले के कलेक्टर दिनेश कुमार ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हादसा चिंटूरू और भद्राचलम के बीच के घातक सड़क मार्ग पर हुआ। बस सड़क से फिसलकर पलट गई। घायलों का उपचार भद्राचलम अस्पताल में चल रहा है।



