बिजनेस

ICICI Prudential IPO: आज निवेशकों के लिए खुल रहा है ICICI Prudential IPO, जानें GMP और प्राइस बैंड

ICICI Prudential IPO शेयर मार्केट में इन दिनों IPOs (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) की कतार लगी हुई है. कई दिग्गज कंपनियां मार्केट में IPO लेकर आ रही हैं. इस बीच एक कंपनी ने IPO लिस्टिंग से पहले ही 4,815 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. ये कंपनी ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट है, जिसका IPO 12 दिसंबर से खुलने जा रहा है. इस फंडिंग में देश और दुनिया के 26 बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया. यह कंपनी के आने वाले IPO से पहले एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

 

 

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI Bank की सब्सिडियरी कंपनी है. इसके IPO का कुल मूल्य लगभग 10,602 करोड़ रुपये है. हालांकि, 12 दिसंबर को IPO खुलने से पहले UK की कंपनी प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन ने अपनी 4.5% हिस्सेदारी 4,900 करोड़ रुपये में बेच दी है. ICICI प्रूडेंशियल AMC, ICICI Bank और प्रूडेंशियल पीएलसी का जॉइंट वेंचर है. ICICI बैंक के अलावा अन्य घरेलू और विदेशी निवेशकों ने भी लगभग 2,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश 2,165 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य पर किया गया है.

 

इन दिग्गजों ने किया निवेश

दिग्गज निवेशकों में झुनझुनवाला परिवार, प्रशांत जैन का 3P इंडिया इक्विटी इंडिया फंड, लुनेट कैपिटल, IIFL असेट मैनेजमेंट के लिए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सर्व इन्वेस्टमेंट्स, पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड – II, 360वन फंड्स, डीएसपी इंडिया फंड, व्हाइटओक कैपिटल इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, एचसीएल कैपिटल, मनीष चोकानी और मधुसूदन केला जैसे प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया. इसके अलावा SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस जैसी बीमा कंपनियों ने भी प्री-प्लेसमेंट में भाग लिया. केदारा कैपिटल पब्लिक मार्केट्स फंड, TIMF होल्डिंग्स, मालाबार इंडिया फंड और क्लैरस कैपिटल आई कुछ अन्य निवेशक भी रहे. आईपीओ प्रमोटर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से 48,972,994 शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव है.

 

ये भी पढ़ें- सुबह से लेकर देर रात तक की हर बड़ी और खास खबर पढ़े सिर्फ RGH NEWS पर

 

IPO की जानकारी

ICICI प्रूडेंशियल AMC का आने वाला IPO कुल 10,602.65 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी ने इसके लिए 2,061 से 2,165 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 6 शेयर शामिल होंगे. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स अपनी 4.89 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी (जो प्री-ऑफर पेड-अप इक्विटी का 9.9% है) बेचने जा रहा है. इस ऑफर में कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. इस IPO के लिए एंकर बिडिंग 11 दिसंबर को होगी. आम निवेशकों के लिए इश्यू 16 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसके बाद 17 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट तय किया जाएगा. लिस्टिंग की तारीख 19 दिसंबर तय है और यह शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर उपलब्ध होंगे.

Related Articles

Back to top button